मुंबई। Most Awaited Movies 2025: 2024 फिल्म इंडस्ट्री के लिए मुला-जुला साल रहा। कई बड़ी सितारों से सजी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धराशायी हुईं तो कुछ फिल्मों ने उम्मीदों के पार जाकर कमाई की। बड़े मियां छोटे मियां, मैदान, सरफिरा और अब बेबी जॉन जैसी बड़े फिल्में नहीं चलीं।
फाइटर, भूल भुलैया 3, सिंघम अगेन ने 200 करोड़ से ज्यादा कारोबार किया, मगर इन फिल्मों के बजट के कारण यह बहुत अधिक मुनाफे का सौदा नहीं रहीं। मुंज्या, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, बैड न्यूज और शैतान ने ठीकठाक कमाई की।
इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म स्त्री 2 रही, जिसने 627 करोड़ का शानदार कारोबार किया।
साउथ सिनेमा का एक बार फिर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर दबदबा नजर आया। तेलुगु फिल्म कल्कि 2898 एडी, देवरा पार्ट-1 तेलुगु ने हिंदी दर्शकों के बीच जगह बनाई। अब पुष्पा 2 हिंदी सिनेमा के बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच रही है।
2025 में कई ऐसी फिल्में आ रही हैं, जिनसे भारी उम्मीदें हैं। बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्में बड़ा कारोबार कर सकती हैं। इनमें से सनी देओल की जाट, ऋतिक-एनटीआर जूनियर की वार 2 और कांतारा 2 फिल्में ऐसी हैं, जो पुष्पा 2 के रिकॉर्डों को तोड़ सकती हैं।
यह भी पढ़ें: Fresh Pairings in 2025: पर्दे पर पहली बार बनीं ये 15 जोड़ियां, बॉलीवुड में छाई रहेंगी रश्मिका मंदाना
इमरजेंसी
कंगना रनौत निर्देशित-अभिनीत फिल्म कानूनी लड़ाइयों के बाद 17 जनवरी को रिलीज हो रही है। इस फिल्म के इंतजार की वजह इसका विषय है। इंदिरा गांधी के शासन काल में लगे आपातकाल की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म के इंतजार की वजह इसका विषय है। कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में हैं।
लाहौर 1947
गदर 2 के बाद हाशिये से निकलकर मुख्यधारा में आये सनी देओल अभिनीत फिल्म का निर्देशन राजकुमार संतोषी कर रहे रहे हैं। आमिर खान इसके निर्माता हैंं। इन तीनों का साथ आना इस फिल्म को मोस्ट अवेटेड बनाता है। लाहौर 1947 जून में रिलीज हो सकती है।
देवा
देवा एक्शन थ्रिलर फिल्म है। शाहिद कपूर लीड रोल निभा रहे हैं आर जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। 2023 की ओटीटी रिलीज ब्लडी डैडी को छोड़ दें तो शाहिद लम्बे अर्से बाद बड़े पर्दे पर ऐसा एक्शन करते हुए दिखेंगे। 2013 में आईं फटा पोस्टर निकला हीरो और आर… राजकुमार में शाहिद ने ओवर द टॉप एक्शन किया था।
छावा
यह हिस्टोरिकल फिल्म है और विक्की कौशल मराठा योद्धा सम्भाजी महाराज के रोल में दिखेंगे। इस फिल्म का टीजर आने के बाद से ही दर्शकों को इसका इंतजार है।
सिकंदर
सलमान खान की फिल्म ईद पर रिलीज हो रही सिकंदर 2025 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शामिल है। एआर मुरुगदास निर्देशित फिल्म से काफी उम्मीदें हैं। इस फिल्म से अपेक्षाएं रहेंगी कि पुष्पा 2 द रूल के रिकॉर्ड्स को चेज करे।
यह भी पढ़ें: Sikandar Teaser: सुना है, बहुत लोग मेरे पीछे पड़े हैं, बस मेरे मुड़ने की देर है…सिकंदर बनकर एक्शन में सलमान खान
जॉली एलएलबी 3
सुभाष कपूर निर्देशित जॉली एलएलबी 3 इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है। इस बार फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी जॉली के किरदार में नजर आएंगे। पहले आईं दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं। तीसरी फिल्म में अक्षय और अरशद को आमने-समाने देखने का सभी को इंतजार है।
जाट
जाट, सनी देओल की पहली पैन इंडिया फिल्म है, जिसका निर्माण पुष्पा की निर्माता कम्पनी मैत्री मूवी मेकर ने किया है। सनी देओल के दमदार एक्शन से सजी जाट उन फिल्मों में शामिल है, जो पुष्पा 2 के रिकॉर्ड्स को तोड़ सकती है।
रेड 2
राजकुमार गुप्ता निर्देशित रेड आयकर विभाग की बड़ी-बड़ी रेड्स को दिखाने वाली फिल्म है। इसका पहला भाग बॉक्स ऑफिस पर सफल रहा था। इस बार अजय देवगन को रितेश देशमुख ने ज्वाइन किया है। रेड 2 पहली मई को रिलीज होगी।
हाउसफुल 5
हाउसफुल हिंदी सिनेमा की सफल कॉमेडी फ्रेंचाइजी है। पांचवीं किस्त का निर्देशन तरुण मनसुखानी कर रहे हैं। फिल्म 6 जून को रिलीज होगी। अक्षय कुमार के साथ रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडिज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडेय समेत कई कलाकार अहम किरदारों में दिखेंगे।
वार 2
ऋतिक रोशन की वार 2 की इंतजार की वजह हैं जूनियर एनटीआर, जो फिल्म में विलेन के रोल में हैं। अयान मुखर्जी ने फिल्म का निर्देशन किया है। कियारा आडवाणी पहली बार ऋतिक के साथ नजर आएंगी।
बागी 4
बागी टाइगर श्रॉफ की सिग्नेचर फ्रेंडाइजी है, जिसमें वो जबरदस्त एक्शन करते हैं। फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म का निर्देशन ए हर्षा कर रहे हैं। हरनाज संधू फीमेल लीड हैं। इस बार संजय दत्त विलेन के रोल में दिखेंगे। बागी 4, 5 सितम्बर को रिलीज होगी। साजिद नाडियाडवाला ने निर्माण किया है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Star Cast: टाइगर की हीरोइन बनीं Ex Miss Universe हरनाज संधू, पंजाबी फिल्मों से किया एक्टिंग डेब्यू
थामा
दिनेश विजन ने स्त्री के साथ हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की रचना की है। भेड़िया, मुंज्या और स्त्री 2 के बाद अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म थामा है, जिसमें आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल्स में हैं। यह फिल्म अगले साल दिवाली पर रिलीज होगी।
अल्फा
यशराज फिल्म्स के स्पाइ यूनिवर्स की फिल्म अल्फा में आलिया भट्ट और शरवरी वाघ मुख्य भूमिकाओं में हैं। अनिल कपूर और बॉबी देओल भी अहम किरदारों में दिखेंगे। शिव रवैल निर्देशित फिल्म फीमेल स्पाइज की दुनिया को पेश करेगी।
विशाल शाहिद फिल्म
विशाल भारद्वाज के साथ शाहिद कपूर ने कमीने और हैदर जैसी फिल्मों में काम किया है। अब साजिद नाडियाडवाला निर्देशित अनटाइटल्ड फिल्म में विशाल शाहिद को निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में तृप्ति डिमरी फीमेल लीड रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: Animal के बाद बदल गये Triptii Dimri के सितारे, अब विशाल भारद्वाज की एक्शन फिल्म में बनीं Shahid Kapoor की हीरोइन
कांतारा चैप्टर 1
ऋषभ शेट्टी अभिनीत निर्देशित कन्नड़ फिल्म कांतारा ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर भी बेहतरीन कारोबार किया था। अब इसका प्रीक्वल 2025 में आ रहा है। कांतारा 2 का इंतजार हिंदी बेल्ट के दर्शकों को भी है।