खास बातें
* साली मोहब्बत रोमांचक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है
* राधिका आप्टे-दिव्येंदु निभा रहे लीड रोल
* मनीष-टिस्का का फीचर फिल्म डेब्यू
मुंबई। 2020 में आई शॉर्ट फिल्म रू-ब-रू के जरिए निर्देशन में हाथ आजमाने वाली टिस्का चोपड़ा अब फीचर फिल्म निर्देशक बन गई हैं। उनके निर्देशन में बनी पहली फीचर फिल्म साली मोहब्बत का वर्ल्ड प्रीमियर 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में 22 नवम्बर को होगा।
मनीष मल्होत्रा का बतौर प्रोड्यूर डेब्यू
साली मोहब्बत के साथ सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा बतौर निर्माता पारी शुरू कर रहे हैं। इस फिल्म का निर्माण उनके प्रोडक्शन हाउस स्टेज 5 ने जियो स्टूडियोज के साथ मिलकर किया है। साली मोहब्बत रोमांचक सस्पेंस ड्रामा फिल्म है।
साली मोहब्बत एक साधारण गृहिणी की कहानी है। बेवफाई, धोखे और हत्या के तारों से फिल्म को बुना गया है। फिल्म में राधिका आप्टे, दिव्येंदु, अंशुमन पुष्कर, सौरसेनी मैत्रा, शरत सक्सेना और अनुराग कश्यप अहम भूमिकाओं में दिखेंगे।
यह भी पढ़ें: बालाजी और TVF ने किया माइथोलॉजिकल थ्रिलर वन का एलान, लीड रोल में Sidharth Malhotra
IFFI में साली मोहब्बत के प्रीमियर के दौरान निर्माता ज्योति देशपांडे और मनीष मल्होत्रा, निर्देशक टिस्का चोपड़ा, मुख्य अभिनेता दिव्येंदु और अभिनेता अंशुमन पुष्कर रेड कार्पेट पर वॉक करेंगे और फिल्म के बारे में बात करेंगे।
निर्माता मनीष मल्होत्रा ने साली मोहब्बत को लेकर कहा- “स्टेज5 प्रोडक्शन के साथ मेरा उद्देश्य ऐसे सिनेमाई अनुभव बनाना है, जो मनोरंजक और विचारोत्तेजक हों। इस कहानी को इतनी जटिलता के साथ गढ़ने के लिए टिस्का चोपड़ा के कमिटमेंट ने इसे और भी दिलचस्प बना दिया।”
निर्देशक टिस्का चोपड़ा, IFFI में अपने निर्देशन की पहली फिल्म के प्रीमियर को लेकर उतनी ही रोमांचित हैं। टिस्का ने कहा- “साली मोहब्बत मेरे दिल के करीब कहानी है और मैं मनीष मल्होत्रा और जियो स्टूडियोज की बेहद आभारी हूं कि उन्होंने मेरे विजन पर भरोसा किया और एक निर्देशक के रूप में मेरी यात्रा को सपोर्ट किया।”
यह भी पढ़ें: 1000 करोड़ की डील के बाद धर्मा और अदार पूनावाला की पहली साझेदारी Chand Mera Dil
अभिनय में भी व्यस्त टिस्का चोपड़ा
बता दें टिस्का निर्देशन के साथ अभिनय में भी व्यस्त हैं। इसी साल नेटफ्लिक्स पर आई मर्डर मुबारक में उन्होंने एक किरदार निभाया था। 2022 में आई दहन वेब सीरीज में उन्होंने मुख्य भूमिका निभाई थी। टिस्का की लेखक-निर्माता के तौर आईं शॉर्ट फिल्में चटनी और छुरी काफी चर्चित रही थीं।