Krrish 4 Confirmed: आज की सबसे बड़ी खबर! कृष 4 से डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, पापा राकेश ने किया एलान

Hrithik Roshan turns director with Krrish 4. Photo- Instagram

मुंबई। Krrish 4 Confirmed: कृष 4 का इंतजार कर रहे दर्शकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। कृष फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म पर अब मुहर लग चुकी है। कृष 4 बन रही है और इस फिल्म के साथ फिल्म में सुपरहीरो का किरदार निभाने वाले ऋतिक रोशन खुद निर्देशक बन जाएंगे।

इस बड़ी खबर की जानकारी खुद राकेश रोशन ने दी है, जो अब तक कृष फ्रेंचाइजी की फिल्मों का निर्देशन करते रहे हैं। इतना ही नहीं, कृष 4 की भव्यता और विशालता को देखते हुए आदित्य चोपड़ा सह निर्माता के तौर पर फिल्म से जुड़े हैं।

25 साल बाद फिर होगा ऋतिक का डेब्यू

सोशल मीडिया में राकेश ने एक नोट लिखकर बेटे की नई पारी पर शुभकामनाएं दीं। राकेश ने लिखा- डुग्गू, 25 साल पहले मैंने तुम्हें एक कलाकार के तौर पर लॉन्च किया था और अब 25 साल बाद तुम्हें दो फिल्ममेकर, आदित्य चोपड़ा और मैं, बतौर निर्देशक लॉन्च कर रहे हैं।

इस नये अवतार के लिए तुम्हें बहुत शुभकामनाएं।

यह खबर वाकई बड़ी है, क्योंकि अभी तक ऋतिक अपने अभिनय से दिल जीतते रहे हैं। अब कैमरे के पीछे जाकर अपना कमाल दिखाएंगे। ऋतिक उन अभिनेताओं में शामिल हो गये हैं, जिन्होंने अभिनय की पारी के साथ या बाद में निर्देशन की सम्भाली है।

इसी साल 14 जनवरी को ऋतिक रोशन की डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है ने 25 साल पूरे किये हैं।

यह भी पढ़ें: 25 Years Of Hrithik Roshan: आमिर, सलमान और शाह रुख के बीच से निकला 21वीं सदी का पहला सुपर सितारा

22 साल पहले शुरू हुई फ्रेंचाइजी

कृष फ्रेंचाइजी की शुरुआत 2003 की फिल्म कोई मिल गया के साथ हुई थी। इसका सीक्वल कृष 2006 में आया था। तीसरी फिल्म कृष 3, 2013 में रिलीज हुई थी। कृष 2 को ही मेकर्स ने कृष 3 का नाम दिया था, क्योंकि इस फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म थी।

कृष 4 को लेकर काफी समय से चर्चा चल रही है। राकेश और ऋतिक दोनों इंटरव्यूज में फिल्म को लेकर बातें करते रहे हैं। कृष 4 के निर्माण में सबसे बड़ी बाधा इसका बजट था। राकेश यह बात कहते रहे हैं कि दर्शकों की सेंसिबिलिटीज और टेस्ट काफी बदल चुका है।

इस साइ फाइ सुपरहीरो फिल्म बनाने के लिए जबरदस्त तकनीक चाहिए, क्योंकि दर्शक अब स्मार्ट हो चुके हैं। बजट की यह दिक्कत यशराज फिल्म्स के साथ हाथ मिलाने के बाद खत्म हो गई है।

ऋतिक ने यशराज धूम 2 और वॉर जैसी सफल फिल्में दी हैं। बैनर के साथ फिलहाल वो वॉर 2 कर रहे हैं, जो यशराज स्पाइ यूनिवर्स का हिस्सा है।