Kesari 2 Trailer: जलियांवाला बाग नरसंहार का वो मुकदमा, जिसने हिला दीं ब्रिटिश हुकूमत की चूलें, अक्षय कुमार की फिल्म का ट्रेलर आउट

Akshay Kumar film Kesari Chapter 2 trailer out. Photo- Instagram

मुंबई। Kesari 2 Trailer: केसरी 2 मुख्य रूप से कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें अक्षय बैरिस्टर सी शंकरन नायर के रोल में हैं।जलियांवाला बाग नरसंहार भारतीय इतिहास का एक ऐसा काला अध्याय है, जिसकी टीस आज भी महसूस की जाती है। देश में अंग्रेजी हुकूमत के अत्याचारों की यह पराकाष्ठा थी। इस कांड ने ब्रिटिश के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता संग्राम को एक निर्णायक दिशा दी थी।

जलियांवाला बाग नरसंहार को हिंदी सिनेमा में स्वतंत्रता की कहानियों के साथ दिखाया जाता रहा है। इसकी सबसे ताजा पेशकश शूजित सरकार की सरदार उधम है, जिसमें विक्की कौशल ने शहीद उधम सिंह का किरदार निभाया था।

अब इस घटना को केंद्र में रखकर करण जौहर एक फिल्म लेकर आये हैं, जिसका शीर्षक केसरी चैप्टर 2- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग है। इस फिल्म में जलियांवाला बाग नरसंहार की घटना को वो पक्ष दिखाया जाएगा, जो इससे पहले कभी सिनेमा के पर्दे पर नहीं आया।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar’s New Film: कौन थे C Sankaran Nair, जिनकी बायोपिक में अक्षय निभा रहे लीड रोल?

बैरिस्टर सी शंकरन नायर के किरदार में अक्षय

केसरी 2 मुख्य रूप से कोर्टरूम ड्रामा है, जिसमें अक्षय बैरिस्टर सी शंकरन नायर के रोल में हैं। फिल्म का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज कर दिया गया। बैरिस्टर शंकरन ने इस नरसंहार को लेकर ब्रिटिश हुकूमत को अदालत में चुनौती दी थी और इसके जिम्मेदारों को कठघरे तक खींचकर लाये थे।

इस मुकदमे की वजह से ही जलियांवाला नरसंहार की दहलाने वाली जानकारियां पब्लिक डोमेन में आ सकी थीं। ट्रेलर में जलियांवाला बाग हत्याकांड के मुकदमे की झलकियां दिखाई गई हैं। ब्रिटिश हुकूमत जब बैरिस्टर शंकरन के आगे बेबस हो जाती है तो उसे बचाने के लिए उतरते हैं आर माधवन। अनन्या पांडेय और अमित सियाल भी अहम किरदारों में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें: April Movies In Cinemas: अप्रैल में तय होगा ‘सिकंदर’ का मुकद्दर, ‘जाट’ लाएगा बॉक्स ऑफिस पर सुनामी?

कब रिलीज होगी केसरी चैप्टर 2?

केसरी 2 का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

केसरी फ्रेंचाइजी को आगे बढ़ा रहे अक्षय

अक्षय केसरी को एक फ्रेंचाइजी के तौर पर विकसित कर रहे हैं। इसकी पहली फिल्म 2019 में आई थी, जो इतिहास प्रसिद्ध बैटल ऑफ सारागढ़ी पर आधारित थी। अक्षय ने फिल्म में ब्रिटिश इंडियन आर्मी की 36वीं सिख बटालियन के जांबाज हवलदार ईशर सिंह का रोल निभाया था।

दिल्ली में केसरी 2 के ट्रेलर लॉन्च में उन्होंने केसरी 3 की घोषणा कर दी, जो जनरल हरि सिंह नालवा पर आधारित होगी। हरि सिंह नालवा महाराजा रणजीत सिंह की सेना में जनरल थे।

अक्षय कुमार की इस साल यह दूसरी फिल्म है। इससे पहले जनवरी में उनकी स्काय फोर्स रिलीज हो चुकी है, जो बॉक्स ऑफिस पर कोई धमाल नहीं कर सकी। अब इस फिल्म के जरिए अक्षय अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने की कोशिश करेंगे।