मुंबई। Kesari 2 Teaser: जलियांवाला बाग नरसंहार भारतीय स्वतंत्रता के इतिहास की सबसे काली घटना है, जो ब्रिटिश हुकूमत के जुल्मों-सितम की सबसे बड़ी तस्वीर भी है। इस घटना को सिनेमा में कई बार अलग-अलग कहानियों के जरिए दिखाया गया है।
अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग’ इसी नरसंहार को एक अलग नजरिए से दिखाती है, जिसका पहला टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। टीजर में अक्षय के किरदार की झलक दिखाई गई है, जो एक बैरिस्टर है।
जलियांवाला बाग की अनकही कहानी
एक मिनट 39 सेकंड के टीजर की शुरुआत चेतावनी के साथ होती है- यह दृश्य प्रदर्शनीय नहीं हैं। 32 सेकंड तक वीडियो को ब्लैक रखा गया है। कोई दृश्य नहीं आता, सिर्फ आवाजें आती हैं। ताबड़तोड़ गोलियां चलने की आवाजें। लोगों की चीख-पुकार। बचने की कोशिशें। दीवार फांदने की कोशिश। गोलियों से बचने के लिए कुएं में कूदने की आवाज और अंत में वाहे गुरु।
यह भी पढ़ें: IPL VS Bollywood: अगले दो महीने क्रिकेट बनेगा बॉलीवुड का सिरदर्द? टूर्नामेंट के दौरान रिलीज होंगी ये बड़ी फिल्में
टीजर में लिखा गया है कि ये दृश्य इतने वीभत्स हैं कि दिखाया नहीं जा सकता। काली स्क्रीन 32 सेकंड बाद रंगीन होती है और अमृतसर का स्वर्ण मंदिर नजर आता है। साल 1919। वॉइसओवर में बताया जाता है कि अंग्रेजों ने 10 मिनट तक गोलियां चलाई थीं और 12 घंटों तक बाग के दरवाजे बंद रखे थे, ताकि गिद्ध लाशों को खा सकें।
इन चीखों के बीच एक ललकार उठी। इसी के साथ अक्षय कुमार के किरदार को इंट्रोड्यूस करवाया जाता है। केसरी 2 को जलियांवाला बाग की अनटोल्ड स्टोरी कहा जा रहा है।
दरअसल, यह बैरिस्टर सी शंकर नायर की कहानी है, जिन्होंने जलियांवाला बाग नरसंहार को लेकर ब्रिटिश सरकार के खिलाफ मुकदमा लड़ा था। इस मुकदमे के जरिए ही इस ऐतिहासिक नरसंहार की दहलाने वाली जानकारियां सामने आई थीं, जिनमें ब्रिटिशों की क्रूरता छिपी हुई थी।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar’s New Film: कौन थे C Sankaran Nair, जिनकी बायोपिक में अक्षय निभा रहे लीड रोल?
अक्षय कुमार ने शेयर किया टीजर
टीजर शेयर करके अक्षय ने सोशल मीडिया में लिखा- उसने अपना सिर हमेशा ऊंचा रखा। उसने उन्हीं के खेल में उन्हें हाया। उसने उन्हें बताया कहां जाना है। एक नरसंहार, जिसके बारे में भारतीयों को जानना चाहिए। साहस में रंगा एक आंदोलन।
कब रिलीज होगी फिल्म?
केसरी 2 का निर्देशन करण एस त्यागी ने किया है, जबकि निर्माता करण जौहर और अदार पूनावाला हैं। फिल्म में अनन्या पांडेय और आर माधवन भी अहम किरदारों में नजर आएंगे। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।