January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना

Movies releasing in cinemas in January. Photo- X

मुंबई। January Movies In Cinemas: नये साल ने दस्तक दे दी है। गुजरा साल हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बहुत अच्छा नहीं रहा। कुछ फिल्मों को छोड़कर ज्यादातर फ्लॉप रहीं। बड़े-बड़े सितारे दर्शकों को लुभाने में नाकाम रहे। जो पिछले साल हासिल ना कर सके, उसकी उम्मीद अब 2025 में कर रहे हैं।

इस साल कई बेहतरीन फिल्में बॉक्स ऑफिस पर आ रही हैं, जिनमें कुछ रिकॉर्ड तोड़ कारोबार कर सकती हैं। आइए, जानते हैं कि जनवरी में सिनेमाघरों में कौन-कौन सी फिल्में रिलीज होने जा रही हैं।

1 जनवरी

हॉलीवुड सुपरहीरो फिल्म क्रेवन द हंटर के साथ साल की शुरुआत हुई है, जो पहली जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। यह फिल्म पहले दिसम्बर को रिलीज होने वाली थी, मगर पुष्पा 2 की आंधी के कारण इसे रोक लिया गया था।

यह भी पढ़ें: January OTT Movies Web Series: ‘पुष्पा 2’ से ‘पाताल लोक 2’ तक, ओटीटी पर 2025 की धमाकेदार शुरुआत

3 जनवरी

जनवरी के पहले शुक्रवार को कोई चर्चित फिल्म रिलीज नहीं हो रही है। अलबत्ता, री-रिलीज के सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए रणबीर कपूर और दीपिका पादुकोण की 10 साल पुरानी फिल्म यह जवानी है दीवानी 3 जनवरी को पीवीआर आइनॉक्स में दोबारा रिलीज की जा रही है। फिल्म 46 शहरों में 140 स्क्रींस पर उतरेगी।

इसके अलावा हॉलीवुड की लाइव एक्शन एनिमेशन फिल्म सोनिक 3 रिलीज होगी।

10 जनवरी

जनवरी के दूसरे शुक्रवार से बॉक्स ऑफिस पर असली हलचल शुरू होगी। सोनू सूद की डायरेक्टोरियल डेब्यू फिल्म फतेह साल की पहली चर्चित नई हिंदी फिल्म है। इस एक्शन स्पाइ थ्रिलर में सोनू के साथ जैकलीन फर्नांडिज और नसीरूद्दीन शाह भी अहम किरदारों में हैं।

फतेह को बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देने आ रही है शंकर निर्देशित राम चरन स्टारर फिल्म गेम चेंजर, जो इस साल की पहली बड़ी तेलुगु पैन इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को लेकर काफी बातें हो रही हैं और प्रमोशन भी जोरशोर से किया जा रहा है।

इसके अलावा ऋतिक रोशन के जन्मदिन के उपलक्ष्य में उनकी डेब्यू फिल्म कहो ना प्यार है भी सिनेमाघरों में उतरेगी। यह फिल्म 2025 में 14 जनवरी को 25 सालों का सफर भी पूरा कर रही है।

अमेरिकन हॉरर फिल्म नोसफरातू भी इसी दिन रिलीज होगी। यह इसी शीर्षक से आई 1922 की फिल्म का रीमेक है। इसकी कहानी ब्रैम स्टॉर के 1897 के नॉवल ड्रैक्युला से प्रेरित है।

अमेरिकन क्राइम एक्शन फिल्म डेन ऑफ थीव्स 2- पंटेरा 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में जेरार्ड बटलर और ओशेरा जैक्सन जूनियर मुख्य भूमिकाओं में हैं।

17 जनवरी

जनवरी के तीसरे शुक्रवार (January Movies In Cinemas) को अभिषेक कपूर निर्देशित आजाद रिलीज होगी। इस फिल्म से अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। यह पीरियड फिल्म है, जिसकी कहानी ब्रिटिश दौर में सेट है। हालांकि, कहानी के केंद्र में इंसान और जानवर के बीच रिश्ते को दिखाया जाएगा। अजय देवगन और डायना पेंटी भी फिल्म में अहम किरदार निभा रहे हैं।

यह भी पढें: Bollywood Debuts in 2025: बॉलीवुड डेब्यू की कतार में 7 स्टार किड्स, एक्स Miss Universe और साउथ का ये सुपरस्टार

आजाद को टक्कर देने आ रही है कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी, जो आपातकाल के दौरान की घटनाओं को दिखाती है। इस फिल्म का निर्देशन कंगना ने ही किया है। फिल्म में कई दिग्गज कलाकार विभिन्न भूमिकाओं में नजर आएंगे। इमरजेंसी पिछले साल सितम्बर में रिलीज होने वाली थी, मगर सेंसर बोर्ड का सर्टिफिकेट ना मिलने की वजह से फिल्म विलम्बित हो गई।

24 जनवरी

जनवरी के चौथे शुक्रवार को अक्षय कुमार की फिल्म स्काय फोर्स रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इस फिल्म की प्रमोशनल गतिविधियां शुरू नहीं हुई हैं। जिओ स्टूडियोज और मैडॉक फिल्म्स निर्मित स्काय फोर्स से वीर पहाड़िया डेब्यू कर रहे हैं। सारा अली खान फीमेल लीड में हैं। इसकी कहानी 1965 में भारत की पाकिस्तन पर हली एयर स्ट्राइक पर आधारित है।

यह भी पढ़ें: Upcoming Sequels In 2025: ‘पुष्पा 2’ और ‘स्त्री 2’ ने किया बेड़ा पार, 2025 में सीक्वल्स और फ्रेंचाइजी फिल्मों की भरमार

स्काय फोर्स को टक्कर देने हॉलीवुड फिल्म फ्लाइट रिस्क आ रही है। इस फिल्म का निर्देशन मेल गिबसन ने किया है। मार्क वॉलबर्ग लीड रोल में हैं।

30 जनवरी

मलयालम फिल्म थुडारम 30 जनवरी को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में मोहनलाल और शोभना लीड रोल्स में हैं।

31 जनवरी

जनवरी के आखिरी शुक्रवार को शाहिद कपूर की देवा रिलीज होगी। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म का निर्देशन रोशन एंड्रूज ने किया है, जिनका यह हिंदी डेब्यू है। फिल्म में पूजा हेगड़े फीमेल लीड रोल निभा रही हैं। शाहिद ने एक जनवरी को फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर करके प्रमोशंस का आगाज कर दिया है और इसकी रिलीज डेट की भी पुष्टि कर दी है।

यह भी पढ़ें: Fresh Pairings in 2025: पर्दे पर पहली बार बनीं ये 19 जोड़ियां, बॉलीवुड में छाई रहेंगी रश्मिका मंदाना

यह भी पढ़ें: Most Awaited Movies 2025: इन 15 फिल्मों पर रहेगी नजर, तीन मूवीज तोड़ सकती हैं ‘पुष्पा 2’ का रिकॉर्ड