मुंबई। Inn Galiyon Mein Trailer: दो अलग समुदाय के प्रेमियों के बीच प्रेम कहानी हिंदी सिनेमा के लिए नया नहीं है। कभी कॉमेडी तो कभी ट्रेजडी के जरिए ऐसी कहानियां बड़े पर्दे पर आत रही हैं। अगर कुछ नया होता है तो वो हालात, जिनकी पृष्ठभूमि में यह कहानियां कही जाती हैं।
सोशल मीडिया और देश की मौजूदा सामाजिक-राजनीतिक विचारधारा की पृष्ठभूमि में अब एक प्रेम कहानी इन गलियों में आ रही है, जिसका निर्देशन अविनाश दास ने किया है। इस फिल्म में नसीरुद्दीन शाह के छोटे साहबजादे विवान शाह और भाग्यश्री की बेटी अवंतिका दसानी मुख्य भूमिकाओं में हैं।
सोशल मीडिया के जमाने में कस्बाई प्रेम कहानी
होली के मौके पर 14 मार्च को रिलीज हो रही फिल्म का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया। इन गलियों में उत्तर प्रदेश के किसी छोटे कस्बे के एक ही मोहल्ले में रहने वाले हरिराम और शबनम के बीच प्यार की कहानी है, जिनके बीच आ जाती है हिंदू-मुस्लिम की राजनीति। फिल्म में जावेद जाफरी और सुशांत अहम किरदारों में हैं।
यह भी पढ़ें: March Movies In Cinemas: ‘छावा’ ने सम्भाला फरवरी, अब ‘द डिप्लोमैट’ और ‘सिकंदर’ के हवाले मार्च?
आसपास की दुनिया दिखाती है फिल्म
अपनी भूमिका और फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए अभिनेता जावेद जाफरी ने कहा, “इन गलियों में की कहानी वास्तव में उस समय से मेल खाती है, जिसमें हम रह रहे हैं। यह हमारे आस-पास की दुनिया को खूबसूरती से दर्शाती है। यह दिखाती है कि सोशल मीडिया हमारे जीवन को कितनी गहराई से प्रभावित करता है। कभी-कभी इस तरह से कि हमें इसका एहसास भी नहीं होता। मेरा मानना है कि यह फिल्म सभी के दिलों को छू लेगी।”
बड़े पर्दे पर डेब्यू कर रही हैं अवंतिका
अवंतिका ने जी5 की सीरीज मिथ्या के अभिनय की पारी शुरू की थी। बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली उनकी पहली फिल्म है। अपने किरदार को लेकर उन्होंने कहा- “शबनम एक ऐसा किरदार है, जो मैंने अपनी सीरीज में किया था, उससे बिल्कुल अलग है। आम-सी दिखने वाली शबनम बहुत मजबूत, निडर और आजाद ख्याल लड़की है। इस किरदार को निभाना चुनौतीपूर्ण और शानदार था, क्योंकि वह आज प्यार, जीवन और सोशल मीडिया और समाज के प्रभाव को समझने वाले बहुत से लोगों की आवाज का प्रतिनिधित्व करती है।”
अभिनेता विवान शाह ने बताया कि फिल्म का संदेश दर्शकों के लिए सबसे बड़ी सीख है, “मुझे लगता है कि इस कहानी का गहरा अर्थ और नैतिकता अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली है। मैं इसे जीवंत करने का माध्यम बनकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। ऐसी दुनिया में, जहां सोशल मीडिया अक्सर धारणा और वास्तविकता के बीच की रेखाओं को धुंधला कर देता है, यह फिल्म प्यार, पहचान और सामाजिक अपेक्षाओं को समझने की चुनौतियों पर प्रकाश डालती है।”
यदुनाथ फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत इन गलियों में का निर्माण विनोद यादव और नीरू यादव के साथ जांनिसार हुसैन, आदर्श सक्सेना, संजीव गोस्वामी और अल्कोर प्रोडक्शंसने किया है।