‘इनक्रेडिबल इंडिया’ कैंपेन से आमिर खान की छुट्टी!

aamir-khan_650x400_71448298643मुंबई: पिछले साल देश में चल रही असहिष्णुता पर बयान देने का खामियाज़ा आमिर खान को भुगतना पड़ रहा है। उन्हें पर्यटन मंत्रालय के इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन से हटा दिया गया है। आमिर इस कैंपेन के ब्रांड एम्बेसडर थे, और विज्ञापनों के ज़रिए विदेशी सैलानियों के सामने देश की छवि सुधारने की अपील करते नज़र आते थे।
पिछले साल एक न्यूज़ चैनल के कार्यक्रम में आमिर ने स्वीकार किया था, कि देश में असहनशीलता का माहौल है। उन्होंने कहा था, कि कभी-कभी उनकी पत्नी बच्चों के लिए डरती हैं, और पूछती हैं, क्या देश छोड़ के चले जाना चाहिए। इस बयान के बाद काफी हंगामा मच गया था। सत्तासीन पार्टी के समर्थकों ने सोशल मीडिया में आमिर खान के खिलाफ जमकर ज़हर उगला था। उनके खिलाफ सड़कों पर प्रदर्शन भी किए गए थे।
aamir-khan-protestहालांकि जानकारों का ये भी कहना है, कि इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन के लिए टूरिज्म मिनिस्ट्री और आमिर खान के बीच सीधा कोई कॉन्ट्रेक्ट नहीं था। इस कैंपेन के लिए कॉन्ट्रेक्ट मिनिस्ट्री और कंपनी मैक-कैन के बीच था, जिसे टर्मिनेट कर दिया गया है। इसलिए सैद्धांतिक रूप से मिनिस्ट्री ऑफ़ टूरिज्म का आमिर खान से कोई लेना-देना नहीं है। इसलिए आमिर खान को इनक्रेडिबल इंडिया कैंपेन से हटाये जाने को असहनशीलता के मुद्दे से जोड़ना सही नहीं है।
उधर आमिर ने एक स्टेटमेंट जारी करके कहा है, कि इनक्रेडिबल कैंपेन के लिए १० साल तक ब्रांड एम्बेसडर बनना उनके लिए आदर और सम्मान की बात थी। इंडिया हमेशा इनक्रेडिबल रहेगी, वो ब्रांड एम्बेसडर हों या ना हों। आमिर का पूरा स्टेटमेंट नीचे दिया गया है:

Statement: 

It has been an honour and a pleasure for me to be the Brand Ambassador for the Incredible India campaign for the past 10 years. I was happy to be of service to my country, and will always be available IncInd1for it. I would like to clarify that all public service films I have done till date have all been free of any cost to me. It is always an honour for me to be of service of my country, and this is how it will always be. It is the prerogative of the government to decide whether they need a brand ambassador for any campaign, and if so, who that ambassador should be. I respect the decision of the government to discontinue with my services. I am sure they will take all appropriate steps to do what is best for the country. Whether I am brand ambassador or not, India will remain Incredible, and that’s the way it should be.