शायोनी गुप्ता, मुंबई: रितिक रोशन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से हैं जो परदे पर अपनी ऐक्टिंग के ज़रिए दर्शकों को ख़ुश करने में माहिर हैं। और अपने इस काम में वो अक्सर कई बड़ी चुनौतियां भी ले लेते हैं।
बॉलीवुड के इस सूपरस्टार को उनके जन्मदिन के मौक़े पर इंडस्ट्री में उनके क़रीबियों समेत कई फ़ैन्स ने सुभकामनाएं भेजी। रितिक की पूर्व पत्नी सुज़ैन खान ने सोशल मीडिया के ज़रिए एक ख़ास पोस्ट कर रितिक को जन्मदिन की बधाइयां दी। अपने पोस्ट में सुज़ैन ने लिखा, “हैपी बर्थडे रे … मेरी पहचानों में तुम सबसे असाधारण इंसान हो।”
लेकिन जन्मदिन के इस मौक़े पर सोशल मीडिया पर किए गए जिस पोस्ट ने सबसे ज़्यादा भावुक किया वो रितिक की मां की तरफ़ से की गयी थी। पिंकी रोशन ने इस ख़ास दिनपर सोशल मीडिया पर रितिक की कुछ ख़ास अनदेखी तस्वीरें शेयर की। ये तस्वीरें उस समय की है जब रितिक ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी ब्रेन सर्जरी करायी थी।
2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म बैंग बैंग की शूटिंग के दौरान एक ऐक्शन सीन करते हुए रितिक को अंदरूनी चोट आयी थी, जिसकी वजह से उनके एक ब्रेन सर्जरी करानी पड़ी थी। पिंकी ने उसी सर्जरी से पहले और बाद की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, “ज़रा इन तस्वीरों और उन आँखों को देखिए। क्या ऐसा लग रहा है कि ये एक ऐसे व्यक्ति की तस्वीरें हैं जो एक जटिल ब्रेन सर्जरी करवाने जा रहा है? नहीं, बल्कि ऐसा लग रहा है कि वह इस काम में पहले से ही सफल हो चुका है। जिस छोटे बच्चे को मैंने मैंने अंदर 9 महीने रखा था, जन्म दिया था, अपने हाथों से सम्भाला था, आज मुझे वह सम्भाल रहा है और मेरा साहस बढ़ा रहा है और उस पाल मैंने उसे दिल खोलकर आशीर्वाद दिया था।”
रितिक की वो ब्रेन सर्जरी सफल रही थी और अब वो उस चोट से पूरी तरह से उभर चुके हैं। फ़िल्ममेकर और अभिनेता राकेश रोशन के बेटे रितिक ने 2000 अपने पापा की निर्देशित फ़िल्म कहो ना प्यार है से करियर की शुरुआत की थी। पहली फ़िल्म से ज़बरदस्त कामयाबी हासिल करने वाले रितिक रातोंरात सूपरस्टार बन गए। अपने लुक्स, शानदार डान्सिंग स्किल्स और कभी लवर बॉय तो कभी ऐक्शन हीरो अवतार से समय समय पर रितिक दर्शकों का दिल जीतते रहे हैं।
उनके करियर की अहम फ़िल्मों में बॉलीवुड की इकलौती कामयाब सूपर हीरो सिरीज़ क्रिश शामिल है जिसके तीन हिस्से अब तक रिलीज़ हुए हैं और कामयाब भी रहे हैं। वहीं मिशन कश्मीर, जोधा अकबर, अग्निपथ, ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा जैसी फ़िल्मों के ज़रिए उन्हें कामयाबी मिलती रही हैं। पिछले साल रितिक सूपर 30 और वॉर में दिखे और ये दोनों ही फ़िल्में हिट रही। वॉर साल 2019 की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनी। इस साल फ़िलहाल रितिक की कोई भी फ़िल्म रिलीज़ के लिए स्लेटेड नहीं है। लेकिन उम्मीद है, कि दर्शक उन्हें जल्द ही बड़े परदे पर एक बार फिर देख पाएंगे।