फरहान अख्तर ने ट्वीट के जरिए मुंबई का एक बेहद अहम मुद्दा उठाया, लेकिन ट्वीटर ने…

मुंबई: फरहान अख्तर बॉलीवुड के सेंसिबिल सेलिब्रटीज में शामिल हैं। समाज से सरोकार रखने वाले मुद्दों पर फरहान बेबाकी से अपनी राय जाहिर करते रहे हैं। इस बार फरहान ने मुंबई में सड़कों की बदहाली का मुद्दा उठाते हुए एक ट्वीट किया है, लेकिन ये ट्वीट उनकी टाइमलाइन पर पोस्ट नहीं हो पा रहा है।

फरहान ने इस ट्वीट में बारिश के दौरान सड़कों पर गड्ढों की समस्या को उठाते हुए लिखा है- मुंबई देश की आर्थिक राजधानी (पॉटहोल्स के लिए खेद है) है। जब ये ट्वीट तीन बार में भी उनकी टाइमलाइन पर पोस्ट नहीं हो पाया, तो फरहान ने ट्वीटर इंडिया से इसकी वजह पूछी है।

इसे भी पढ़ें: नवाजउद्दीन सिद्दीकी की इस फिल्म के लिए सलमान खान कर रहे हैं ये स्पेशल काम!

नीचे आप वो ट्वीट देख सकते हैं, जो फरहान ने किया है।

अब इसके पीछे असली वजह क्या है, ये पता नहीं। पर फरहान ने जो मुद्दा उठाया है, वो प्रासंगिक है, और उस पर ध्यान देने की बेहद जरूरत है। कहीं ऐसा तो नहीं, कि इस ट्वीट को सियासी नजरों से देखा जा रहा हो।