Kangana Ranaut ने किया एलान, अगले साल इस तारीख को देशभर के सिनेमाघरों में लगेगी Emergency

Kangana Ranaut's Emergency release date out. Photo- Instagram
Inside This Story 

* कब रिलीज हो रही है इमरजेंसी?
* क्या है इमेरजेंसी की स्टारकास्ट?
* क्यों नहीं मिला था सेंसर सर्टिफिकेट?

मुंबई। आखिरकार कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी की रिलीज डेट तय हो गई। कंगना ने सोशल मीडिया के माध्यम से फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा की। कानूनी विवादों के चलते डिले हुई फिल्म अब अगले साल 17 जनवरी को सिनेमाघरों में पहुंचेगी।

इमरजेंसी, भारतीय राजनीति के इतिहास का बेहद अहम चैप्टर है। प्रजातांत्रिक व्यवस्था में इसे काला अध्याय माना जाता है। लोगों के अधिकार छीन लिये गये थे। सत्ता निरंकुश हो चली थी।

आपातकाल के हालात दिखाएगी इमरजेंसी

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 1975 में आपातकाल की घोषणा की थी, जो 21 महीनों तक लागू रही। इस दौरान शासन विरोधी आवाजों को दबाया गया। उन्हें जेलों में डाला गया। कंगना की फिल्म आपातकाल के आसपास की उन्हीं घटनाओं को दिखाती है।

यह भी पढ़ें: Emergency ने बिकवा दिया Kangana Ranaut का बंगला? BJP MP और एक्ट्रेस ने चुप्पी तोड़ बताई असली वजह

फिल्म में इंदिरा गांधी की भूमिका निभाने के साथ कंगना ने फिल्म का निर्देशन भी किया है।

राजनीति के धुरंधरों के किरदार में बेहतरीन अभिनेता

कई बेहतरीन कलाकार उस वक्त के दिग्गज नेताओं के किरदार में नजर आएंगे। अनुपम खेर लोक नायक जय प्रकाश नारायण, दिवंगत सतीश कौशिक बाबू जगजीवन राम और श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजेपयी की भूमिका निभा रहे हैं।

मिलिंद सोमन फील्डमार्शल सैम मानेक्शॉ के किरदार में दिखेंगे। विशाक नायर संजय गांधी का रोल निभा रहे हैं।

कानूनी विवाद में फंसी थी इमरजेंसी

इमरजेंसी इसी साल सितम्बर में रिलीज होने वाली थी। फिल्म का ट्रेलर आने के बाद सिख समुदाय ने इसका विरोध किया और फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर अदालत में याचिका दायर कर दी।

उनका तर्क था कि फिल्म सिख समुदाय के पुराने जख्मों को कुरेदेगी। उन्होंने आपत्तिजनक दृश्यों को हटाने की मांग भी की। इस आपत्ति के बाद केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने भी फिल्म को सेंसर सर्टिफिकेट देने से इनकार कर दिया।

इस मामले में बॉम्बे हाई कोर्ट ने सेंसर बोर्ड को फटकार भी लगाई थी। बोर्ड ने अदालत को बताया था कि जैसे ही निर्माता आपत्तिजनक हिस्सों को हटा देंगे, सर्टिफिकेट दे दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Emergency: कट्स के बाद ही रिलीज हो सकती है Kangana Ranaut की फिल्म, बॉम्बे हाई कोर्ट से बोला सेंसर बोर्ड