Bhagam Bhag 2 Confirmed: सिनेमाघरों में फिर होगी ‘भागम भाग’, अक्षय-गोविंदा की फिल्म के सीक्वल की पुष्टि

Bhagam Bhag sequel confirmed. Photo- Instagram
Inside This Story 

* कब शुरू होगी भागम भाग 2?
* कब रिलीज होगी फिल्म का सीक्वल?
* क्या होगी स्टार कास्ट?

मुंबई। Bhagam Bhagm 2 Confirmed: प्रियदर्शन निर्देशित भागम भाग हिंदी सिनेमा की लोकप्रिय कॉमेडी फिल्मों में शामिल है।

अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल अभिनीत फिल्म आज भी अपने कॉमिक दृश्यों के लिए याद की जाती है। अब 18 साल बाद इसके सीक्वल की तैयारी की जा रही है।

भागम भाग के सीक्वल के राइट्स सरिता अश्विन वर्दे के रोरिंग रिवर प्रोडक्शंस ने शेमारू एंटरटेनमेंट से हासिल कर लिये हैं।

2025 में शुरू होगी Bhagam Bhag 2 की शूटिंग

फिल्म की स्क्रिप्टिंग पर फिलहाल काम चल रहा है। भागम भाग पर अगले साल के मध्य तक फ्लोर पर जाएगी, यानी शूटिंग शुरू होगी।

फिल्म की स्टार कास्ट, रिलीज आदि की जानकारी इसकी आधिकारिक घोषणा के साथ दी जाएगी। हालांकि, रिपोर्ट्स हैं कि अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल मुख्य स्टार कास्ट का हिस्सा बनेंगे।

सीक्वल की जरूरत को लेकर सरिता ने कहा- भागम भाग जैसी खास फिल्म का सीक्वल (Bhagam Bhag 2) बेहद जरूरी है और वो उतना ही खास है, जितनी कि पहली फिल्म। जब लगा कि सही वक्त है, हमने इस तरफ कदम बढ़ा दिये।

यह भी पढ़ें: Baaghi 4 First Look: बागी बनकर खूंखार अंदाज में लौट रहे टाइगर श्रॉफ, जानें- कब रिलीज होगी फिल्म?

Poster Of Bhagam Bhag. Photo- Instagram

बता दें, सरिता का शोबिज से रिश्ता काफी गहरा है। उनते पति अश्विन वर्दे ने बॉस, मुबारकां, कबीर सिंह, ओह माई गॉड 2 और खेल खेल में जैसी फिल्मों का निर्माण किया है। सरिता ने प्रोजेक्ट्स में रचनात्मक तौर पर सक्रिय रही हैं।

शेमारू एंटरटेनमेंट के सीईओ हीरेन गाडा ने कहा कि हम एक क्रिएटिव टीम के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हैं। यह फिल्म अपनी पहली फिल्म की विरासत को आगे बढ़ाने के साथ ज्यादा हास्य, मजा और मनोरंजन पेश करेगी।

18 साल पहले आई थी भागम भाग

21 दिसम्बर 2006 को रिलीज हुई भागम भाग (Bhagam Bhag) को नीरज वोहरा ने लिखा था। फिल्म का निर्माण सुनील शेट्टी और ढिलिन मेहता ने किया था। भागम भाग मलयालम फिल्म मन्नार मथाई स्पीकिंग से प्रेरित थी।

फिल्म में कई जाने-माने कलाकारों ने सहयोगी भूमिकाएं निभाई थीं, जिनमें जैकी श्रॉफ, अरबाज खान, लारा दत्ता, राजपाल यादव, मनोज जोशी, शक्ति कपूर, असरानी, शरत सक्सेमा और रजाक खान शामिल हैं। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।

यह भी पढ़ें: Aitraaz 2: 20 साल पहले आई इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा ने उड़ा दिये थे अक्षय कुमार के होश, अब आ रहा है सीक्वल