मुंबई। Bada Naam Karenge Teaser: राजश्री प्रोडक्शंस इंडस्ट्री में पारिवारिक कंटेंट बनाने के लिए मशहूर है। बैनर ने ऐसी साफ-सुथरी फिल्में दी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी कमाई से इतिहास रचा है। अब राजश्री प्रोडक्शंस ने ओटीटी की तरफ कदम बढ़ाया है और अपने पहले ओटीटी प्रोजेक्ट की घोषणा की है।
बुधवार एक जनवरी को प्रोडक्शन कम्पनी ने सोशल मीडिया में शो बड़ा नाम करेंगे का टीजर शेयर किया। यह शो राजश्री की फैमिली कंटेंट की विरासत को आगे बढ़ाएगा। शो फरवरी में सोनी-लिव पर प्रसारित किया जाएगा।
क्या है बड़ा नाम करेंगे की कहानी?
बड़ा नाम करेंगे ऋषभ और सुरभि की प्रेम कहानी है। इन दोनों की शादी परिवारों की मर्जी से होती है, मगर कहानी में मोड़ तब आता है, जब अतीत की कुछ बातें सामने आती हैं। टीजर में दिखाया गया है कि ऋषभ और सुरभि के बीच महत्वाकांक्षा और प्रेम को लेकर बातचीत चल रही है।
दोनों एक-दूसरे की तरफ आकर्षित होते हैं और शादी तक बात पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें: January OTT Movies Web Series: ‘पुष्पा 2’ से ‘पाताल लोक 2’ तक, ओटीटी पर 2025 की धमाकेदार शुरुआत
क्या है शो की स्टार कास्ट?
शो में ऋतिक घनशानी और आएशा कदूसकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। कंवलजीत सिंह, अल्का अमीन, राजेश जैस, चित्राली लोकेश, राजेश तैलंग, अंजना सुखानी अहम किरदारों में नजर आएंगे।
सूरज आर बड़जात्या शोरनर हैं, जबकि इसका निर्देश पलाश वासवानी ने किया है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts in 2025: बॉलीवुड डेब्यू की कतार में 7 स्टार किड्स, एक्स Miss Universe और साउथ का ये सुपरस्टार
शो को लेकर सूरज बड़जात्या ने कहा- बड़ा नाम करेगा शो के जरिए हम रिश्तों की खूबसूरती, प्यार की गहराई और पारिवारिक मूल्यों को दिखा रहे हैं। यह जिंदगी की बदलती समीकरणों के बीच संतुलन पाने की कहानी है। मैं इसे दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करने के लिए बेकरार हूं।
राजश्री प्रोडक्शंस की पिछली फिल्म ऊंचाई है, जिसे सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, बमन ईरानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं।