Inside The Story
* हाउसफुल 5 में भी हैं सोनम बाजवा
* पंजाबी फिल्मों की जानी-मानी एक्ट्रेस
* अगले साल रिलीज होगी बागी 4
मुंबई। Baaghi 4 Star Cast: टाइगर श्रॉफ की बागी फ्रेंचाइजी की चौथी फिल्म बागी 4 रफ्तार पकड़ रही है। टाइगर और संजय दत्त के फर्स्ट लुक के बाद अब फिल्म में एक और एंट्री हुई है। पंजाबी एक्ट्रेस सोनम बाजवा ने स्टार कास्ट को ज्वाइन किया है। फिल्म में वो फीमेल लीड रोल निभा रही हैं।
सोनम, साजिद की कॉमेडी फ्रेंचाइजी हाउसफुल 5 का भी हिस्सा हैं। मंगलवार को सोनम की एंट्री की पुष्टि करते हुए नाडियाडवाला ग्रैंडसन के सोशल मीडिया एकाउंट पर उनकी फोटो के साथ लिखा गया- हाउसफुल यूनिवर्स की हंसी-खुशी के बाद एक्शन पैक्ड बागी यूनिवर्स। सोनम बाजवा यहां शो चुराने आई हैं। रिबेल लीग में स्वागत है।
यह भी पढ़ें: Baaghi 4 Sanay Dutt: ‘बागी 4’ में हुई संजय दत्त की एंट्री, पहली बार टाइगर श्रॉफ के साथ शेयर करेंगे स्क्रीन
कब रिलीज होगी Baaghi 4?
बागी (Baaghi 4 Star Cast) फ्रेंचाइजी में फीमेल लीड की बात करें तो पहली फिल्म में श्रद्धा कपूर टाइगर के अपोजिट थीं, जबकि बागी 2 में दिशा पाटनी ने फीमेल लीड रोल निभाया। बागी 3 में एक बार फिर श्रद्धा टाइगर के साथ पेयर अप हुई थीं।
बागी 4 का निर्देशन कन्नड़ फिल्मों के निर्देशक ए हर्षा कर रहे हैं। संजय दत्त विलेन की भूमिका में दिखेंगे। टाइगर और संजय दत्त के फर्स्ट लुक रिवील किये जा चुके हैं। फिल्म अगले साल 5 सितम्बर को रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Housefull 5 Star Cast: ‘हाउसफुल 5’ में दिखेंगे ये 18 सितारे, सामने आई पूरी स्टार कास्ट की तस्वीर
कौन हैं सोनम बाजवा?
सोनम बाजवा पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने गिप्पी ग्रेवाल के साथ बेस्ट ऑफ लक फिल्म से 2013 में डेब्यू किया था। सोनम ने आयुष्मान खुराना की फिल्म बाला के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था। बतौर अभिनेत्री बागी 4 उनकी तीसरी हिंदी फिल्म है।
2014 में आई चर्चित फिल्म पंजाब 1984 में उन्होंने दिलजीत दोसांझ के साथ काम किया था। गिप्पी ग्रेवाल और दिलजीत के अलावा पंजाबी इंडस्ट्री में सोनम ने एमी विर्क, गुरनाम भुल्लर और परमीश वर्मा के साथ फिल्में की हैं।