मुंबई। Azaad Trailer Review: हिंदी सिनेमा में ऐसी कई फिल्में आई हैं, जब जानवरों ने कहानी में अहम किरदार निभाया हो। अभिषेक कपूर की ताजा फिल्म आजाद उसी सिलसिले को आगे बढ़ा रही है। इस फिल्म में एक घोड़ा अहम रोल में है, जिसके नाम पर फिल्म का टाइटल भी रखा गया है।
17 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही आजाद का ट्रेलर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म से अजय के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। दोनों न्यूकमर्स के सपोर्ट के लिए अजय खुद मैदान में उतरे हैं। उनके अपोजिट डायना पेंटी हैं।
क्या है आजाद की कहानी?
आजाद की कहानी अंग्रेजी हुकूमत के दौर में दिखाई गई है। कहानी के केंद्र में अस्तबल में काम करने वाला एक युवक और करिश्माई घोड़ा आजाद है। युवक आजाद की सवारी करना चाहता है और इसकी यही ख्वाहिश उसे एक ऐसे सफर पर ले जाती है, जिसमें बहादुरी, दोस्ती और वफादारी की परीक्षा होती है।
अजय देवगन बागी विक्रम सिंह के किरदार में हैं, जो अपने घोड़े आजाद और कुछ साथियों के साथ अंग्रेजी सत्ता से लड़ रहा है। अमन अस्तबल में काम करने वाले युवक गोविंद के किरदार में हैं। राशा जमींदार घराने की बेटी जानकी देवी के रोल में हैं।
यह भी पढ़ें: January Movies In Cinemas: जमीन से आसमान तक, धुआंधार एक्शन के नाम रहेगा 2025 का पहला महीना
कैसा है आजाद का ट्रेलर?
आजाद अंग्रेजों के जुल्म, बागियों की जंग, घोड़े की दिलेरी और वफादारी के बीच गोविंद और जानकी की प्रेम कहानी है। 2.43 मिनट के ट्रेलर में फिल्म की कहानी और किरदारों को इंट्रोड्यूस करवाया गया है। ट्रेलर (Azaad Trailer Review) के ज्यादातर दृश्य टीजर और गानों के माध्यम से पहले नजर आ चुके हैं। कुछ दृश्य नये जोड़े गये हैं, जिनसे कहानी की समझ गहरी होती है।
आजाद महाराणा प्रताप और उनके घोड़े चेतक की ऐतिहासिक कथा से प्रेरित है। यह फिल्म मुख्य रूप से अमन और राशा को लॉन्च करने के लिए बनाई गई है, मगर दोनों नवोदित कलाकारों को ट्रेलर में ज्यादा देर के लिए अकेला नहीं छोड़ा गया है।
अजय देवगन को ट्रेलर में काफी जगह दी गई है। भांजे अमन के साथ भी उनके सींस हैं। पूरी फिल्म में अमन और राशा कितना असर छोड़ते हैं, यह रिलीज के बाद ही पता चलेगा।
अजय का किरदार कुछ वैसा ही लगता है, जैसा उन्होंने एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर में निभाया था। यहां तक कि उसका पहनावा भी वैसा ही है। उस फिल्म में अजय राम चरन के पिता के किरदार में थे।
यह भी पढ़ें: Azaad Uyi Amma Song: ‘उई अम्मा’ से राशा थडानी ने बढ़ाया प्रमोशन का तापमान, रवीना की बेटी का मस्त-मस्त मोमेंट
डायना पेंटी के किरदार को लेकर ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है। ट्रेलर में भी उनके अजय के साथ एक-दो दृश्य ही हैं। मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा भी एक-एक दृश्य में नजर आते हैं।
काय पो चे, रॉक ऑन, केदारनाथ और चंडीगढ़ करे आशिकी जैसी फिल्में बना चुके अभिषेक फितूर में अजय को निर्देशित कर चुके हैं, जिसमें उन्होंने कैमियो किया था। अभिषेक ने पहली बार एडवेंचर एक्शन ड्रामा फिल्म को निर्देशित किया है।
आजाद का ट्रेलर देखने में साधारण है। फिल्म को लेकर उत्सुकता जगाता है, मगर रोमांचित नहीं करता। घोड़े आजाद और गोविंद की नोकझोंक के दृश्य ज्यादा नहीं हैं। हालांकि, कहानी का केंद्र इन दोनों की खट्टी-मीठी कैमिस्ट्री ही है।