Awarapan 2 Release Date: 18 साल बाद आ रहा इमरान हाशमी की फिल्म की सीक्वल, जानें- कब होगी रिलीज?

Awarapan 2 release date announced on Emraan Hashmi birthday. Photo- Instagram

मुंबई। Awarapan 2 Release Date: 24 मार्च को अभिनेता इमरान हाशमी अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने अपनी नई फिल्म आवारापन 2 की घोषणा की है, जो 2007 में आई फिल्म का सीक्वल है। एनाउंसमेंट वीडियो में पहली फिल्म की फुटेज दिखाई गई हैं और इसके साथ लिखा है- सफर जारी है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

इमरान ने एनाउंसमेंट वीडियो सोशल मीडिया में शेयर में किया है। इसके साथ लिखा है- बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख। आवारापन 3 अप्रैल 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज (Awarapan 2 Release Date) होगी। फिल्म को लेकर अभी ज्यादा जानकारी बाहर नहीं आई है।

यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas: पुरानी फिल्मों के भरोसे बॉक्स ऑफिस, ‘घातक’ और ‘सलार’ समेत दोबारा रिलीज हुईं 6 मूवीज

फिल्म से जुड़े सूत्रों के मुताबक, अभी यह प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। फिल्म का निर्माण विशेष फिल्म्स कर रहे हैं, जिन्होंने प्रीक्वल का भी निर्माण किया था। पहली फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी थे। हालांकि, सीक्वल के निर्देशक का नाम अभी नहीं बताया गया है।

2007 में रिलीज हुई थी आवारापन

आवारापन 2007 में रिलीज हुई थी। फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रिया सरन फीमेल लीड थीं। इमरान ने शिवम पंडित नाम के नास्तिक गैंगस्टर का किरदार निभाया था। श्रिया के किरदार का नाम आलिया था, जो एक मुस्लिम थी।

आलिया, शिवम में ईश्वर के प्रति आस्था जगाती है, मगर गलती से अपने ही पिता की गोली का शिकार हो जाती है। फिल्म में आशुतोष राणा, मालिनी शर्मा और शाद रंधावा ने भी अहम किरदार निभाये थे। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया था।

टाइगर 3 में बने थे विलेन

इमरान हाशमी की फिल्मों की बात करें तो सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 में वो मुख्य विलेन के किरदार में नजर आये थे, जो 2023 में आई थी। इसके बाद 2024 में सोहा अली खान स्टारर फिल्म ऐ वतन मेरे वतन में इमरान ने राम मनोहर लोहिया के किरदार में कैमियो किया था।

इस साल इमरान तेलुगु फिल्म दे कॉल हिम ओजी में दिखाई देंगे। फिल्म में पवन कल्याण लीड रोल में हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान का किरदार नेगेटिव होगा। यह उनका तेलुगु डेब्यू भी है।