IFFI Goa 2024: ऑस्ट्रेलिया के साथ इंटरनेशनल प्रोडक्शन होगी अनुपम खेर की अगली फिल्म The Return

Anupam Kher announces The Return at IFFI 2024. Photo- Instagram
Inside This Story 

* तन्वी द ग्रेट से डायरेक्टर बने अनुपम खेर
* द रिटर्न ऑस्ट्रेलिया में होगी शूट
* अनुपम करेंगे फिल्म को को-प्रोड्यूस

मुंबई। IFFI Goa 2024: नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म विजय 69 में अपने अभिनय के लिए तारीफें बटोर रहे अनुपम खेर कई इंटरनेशनल फिल्म और सीरीज में काम कर चुके हैं। अब बतौर निर्देशक भी वो अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुरुआत करने जा रहे हैं।

अनुपम खेर की अगली निर्देशकीय फिल्म ऑस्ट्रेलिया और भारत के सहयोग से बनेगी। इसका एलान गोवा में चल रहे भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में किया गया।

IFFI 2024 में फोकस कंट्री है ऑस्ट्रेलिया

इफ्की में इस साल ऑस्ट्रेलिया कंट्री ऑफ फोकस है। फिल्म का निर्माण खेर की कम्पनी अनुपम खेर स्टू़डियो और डिज्नी स्टूडियोज सिडनी स्थित ऑस्ट्रेलियन कम्पनी टेम्पल कर रही है।

फिल्म का शीर्षक द रिटर्न है। इस फिल्म में ऑस्ट्रेलियन एक्टर मुख्य भूमिका निभाएंगे। वहीं, फिल्म की 90 फीसदी शूटिंग ऑस्ट्रेलिया में ही होगी। अनुपम इस फिल्म की शुरुआत तन्वी- द ग्रेट के बाद करेंगे, जो अगले साल के दूसरे हाफ में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें: The Sabarmati Report: पहले हफ्ते में ही गुजरात और उत्तर प्रदेश समेत छह राज्यों में टैक्स फ्री हुई ‘द साबरमती रिपोर्ट

क्यो बोले अनुपम खेर?

अनुपम खेर ने इस साझेदारी पर कहा- ”1998 में वहां मैंने पहली बार शूट किया था और तब से ही ऑस्ट्रेलिया के लिए मेरे दिल में गहरा प्यार है। मैंने वहां नाटक किये हैं। AACTA की अंतरराष्ट्रीय ज्यूरी का रसल क्रो के साथ सदस्य रहा हूं।

अब चूंकि, निर्माण की साझेदारी हुई है तो इसे समझने में बिल्कुल मुश्किल नहीं होनी चाहिए कि मेरी अगली निर्देशकीय फिल्म ऑस्ट्रेलिया में बनेगी।”

ऑस्ट्रेलियन कॉन्सुल जनरल पॉल मर्फी ने कहा कि विभिन्न देशों और दर्शकों के बीच बेहतर समझ बनाने के लिए फिल्में सशक्त माध्यम हैं। जैसा कि इफ्फी (IFFI 2024 Goa) में भारत-ऑस्ट्रेलिया की साझेदारी के बारे में बताया गया है, ऑस्ट्रेलियन फिल्ममेकर्स भारतीय फिल्मकारों के साथ साझेदारी करने के लिए पहले के मुकाबले कहीं ज्यादा उत्सुक हैं। अनुपम खेर जैसे कद का कोई व्यक्ति अगर ऑस्ट्रेलिया में फिल्म बनाने की सोच रहा है तो हम उसका स्वागत करते हैं।

टेम्पल की ओर से अनुपम शर्मा ने कहा कि अनुपम खेर के साथ जब मैंने पहली बार काम किया था, तब ही से वो मेरे संरक्षक, दिग्दर्शक और प्रेरणा रहे हैं। उनके निर्देशन में ऑस्ट्रेलिया में बन रही फिल्म को को-प्रोड्यूस करना मेरे लिए सम्मान की बात है। यह ऑस्ट्रेलिया के लिए भी बड़ी बात होगी कि अनुपम खेर के कद का व्यक्ति वहां फिल्म बनाये।

यह भी पढ़ें: Biwi No.1 Re-release: सिनेमाघरों में इस तारीख को लौट रही सलमान खान-करिश्मा कपूर की फिल्म