मुंबई: 5 सितंबर को जब सारा देश शिक्षक दिवस मना रहा था, तो इंटरनेट पर वायरल हो रहा था एक लेटर, जो एक दादा-नाना ने अपनी पोती-नातिन के नाम लिखा था। ये दादा-नाना हैं अमिताभ बच्चन और पोती-नातिन हैं आराध्या और नव्या नवेली नंदा।
अमिताभ ने इस ओपन लेटर में आराध्या और नंदा के लिए जो लिखा वो ना सिर्फ बेहद भावनात्मक है, बल्कि हर लड़की के लिए जरूरी है। अमिताभ ने लेटर में उस विरासत का जिक्र भी किया है, जो उनके सरनेम के साथ जुड़ी है। बिग बी ने लिखा है, कि इतने महत्वपूर्ण सरनेम के बावजूद फीमेल होने के नाते उन्हें अपने हिस्से का संघर्ष करना पड़ेगा। बिग बी ने बाद में वीडियो ब्लॉग लिखकर इस लेटर को साझा किया।
हालांकि इस लेटर राइटिंग को ‘पिंक’ का प्रमोशन भी माना जा रहा है। ‘पिंक’ तीन लड़कियों के कहानी है, जो मॉलेस्टेशन का शिकार होती हैं, मगर उन पर चरित्रहीनता के आरोप भी लगते हैं। फिल्म में लॉयर का रोल निभा रहे अमिताभ उनका केस लड़ते हैं। इस ओपन लेटर में भी बिग बी ने अपनी पोती और नातिन को लड़कियों के संघर्षो के बारे में लिखा है।