मुंबई: अक्षय कुमार की फ़िल्म ‘रूस्तम’ का टीज़र पोस्टर रिलीज़ हुआ है। पोस्टर पर अक्षय कुमार को नेवल ऑफ़िसर की यूनिफॉर्म में दिखाया गया है, लेकिन उनकी आंखों को कैप से छिपा दिया गया है, जो उनके क़िरदार को रहस्यमय बनाता है।
पोस्टर पर एक बात और गौर करने लायक है। टाइटल रुस्तम में तीन गोलियों के निशान हैं, और ऊपर अंग्रेजी में लिखा है- ‘3 SHOTS THAT SHOCKED THE NATION’, जो किसी ख़बर की हेडलाइन है।
पोस्टर की पृष्ठभूमि में इलियाना डिक्रूज़ किसी पुरुष के साथ आलिंगर मुद्रा में नज़र आ रही हैं। ये सभी बिंदु फ़िल्म की कहानी की तरफ इशारा कर रहे हैं, जो 50 के दशक के मशहूर नानावटी केस से प्रेरित है।
नेवी में कमांडर केएम नानावटी को जब पता चलता है, कि उनकी बीवी सिल्विया उनकी गैरमौजूदगी में उनके ही दोस्त प्रेम आहूजा से प्रेम कर रही है, तो नानावटी अपने दोस्त की गोली मारकर हत्या कर देते हैं।
हालांकि, ‘रुस्तम’ के मेकर्स की तरफ से अभी तक ऐसा कोई दावा नहीं किया गया है, कि फ़िल्म नानावटी केस से प्रेरित है। 2014 में यही फ़िल्म जॉन अब्राहम बनाने वाले थे, मगर शायद बात बन नहीं सकी।