Akshay Kumar on Flop Movies: ‘सरफिरा जैसी फिल्में करता रहूंगा’, लगातार फ्लॉप हो रही मूवीज पर बोले अक्षय कुमार

मुंबई। Akshay Kumar on Flop Movies: अक्षय कुमार इन दिनों अपने करियर के खराब फेज से गुजर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर हो रही हैं। अब 2025 में अक्षय की पहली फिल्म स्काय फोर्स गणतंत्र दिवस के मौके पर रिलीज हो रही है।

रविवार को फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया, जिसमें अक्षय ने अपने करियर के इस खराब दौर पर भी बात की। प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक सवाल के जवाब में खिलाड़ी ने कहा- ”ऐसा पहली बार नहीं हुआ है… यह मैं खुद से कहता हूं, दूसरों से जब बात होती है तब भी यही कहता हूं कि आपको कड़ी मेहनत करते रहना होगा।

मेरे को कई लोग आकर बोलते हैं कि साल में एक फिल्म कर लो, दो फिल्म कर लो। मैं बोलता हूं कि अगर मैं काम कर सकता हूं तो क्यों ना करूं! कुछ लोगों ने तो यहां तक कहा कि कंटेंट बेस्ड फिल्में करना छोड़ दो, लेकिन मैं दोनों तरह की फिल्में करना चाहता हूं। मुझे फख्र है कि मैंने सरफिरा की। हालांकि, वो चली नहीं।

यह भी पढे़ं: Sky Force Trailer Review: दूसरा गाल नेता दिखाते हैं, हम फौजी नहीं! 1965 की कहानी में 2025 की डायलॉगबाजी

तीन साल से रूठा है बॉक्स ऑफिस

बता दें, कोरोना वायरस पैनडेमिक के बाद अक्षय का करियर ऐसा गिरा की फिर उठा ही नहीं। 2021 से 2024 तक अक्षय की 14 फिल्में रिलीज हुईं। इनमें उन्होंने या तो लीड रोल निभाया या दूसरा अहम किरदार प्ले किया। इनमें से सिर्फ सूर्यवंशी और ओह माई गॉड 2 ही बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थीं।

सिर्फ 2024 की बात करें तो अक्षय की तीन लीड रोल में अक्षय की तीन फिल्में आईं- बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा और खेल खेल में। यह तीनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ढेर रहीं। स्त्री 2 और सिंघम अगेन में उन्होंने स्पेशल एपीयरेंस किये थे।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar को लेकर फिल्म बनाने जा रहे Ajay Devgn, खुद सम्भालेंगे निर्देशन की कमान

अक्षय की 2025 में आने वाली फिल्में

अक्षय ऐसे कलाकार रहे हैं, जिनकी साल में 3-4 फिल्में आती हैं। 2025 में उनकी चार फिल्में रिलीज होंगी- स्काय फोर्स, जॉली एलएलबी 2, शंकरा और हाउसफुल 5। इसके अलावा तेलुगु फिल्म कनप्पा में वो भगवान शिव के किरदार में स्पेशल एपीयरेंस दे रहे हैं।

इनमें स्काय फोर्स, जॉली एलएलबी और हाउसफुल 5 ऐसी फिल्में हैं, जो अक्षय को बॉक्स ऑफिस के गेम में वापस ला सकती हैं, जिसके वो मजबूत खिलाड़ी रहे हैं।

यह भी पढ़ें: Akshay Kumar’s New Film: कौन थे C Sankaran Nair, जिनकी बायोपिक में अक्षय निभा रहे लीड रोल?