मुंबई। Kesari 2 Release Date: 2019 में आई हिस्टोरिकल फिल्म केसरी की छठी सालगिरह के एक दिन बाद अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 की घोषणा कर दी है। एक मोशन पोस्टर के जरिए खिलाड़ी ने फिल्म से शीर्षक और रिलीज डेट की जानकारी दी। इससे पता चलता है कि केसरी 2 की कहानी भी भारतीय इतिहास के पन्नों से उठाई गई है।
सोमवार को आएगा टीजर
अक्षय ने शनिवार को सोशल मीडिया में मोशन पोस्टर शेयर किया। मोशन पोस्टर में एक दीवार नजर आती है, जो खून से सनी है। दीवार पर खून की धार बहती नजर आती है। बैकग्राउंड में गोलियों की आवाज के साथ टेक्स्ट लिखा आता है- अ रिवॉल्यूशन पेंटड इन करेज यानी साहस में रंगा एक आंदोलन।
पोस्टर में बताया गया है कि फिल्म का टीजर 24 मार्च को रिलीज किया जाएगा। अक्षय ने इस पोस्ट में लिखा- कुछ कहानियां हथियारों से नहीं लड़ी जातीं। फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: Movies In Cinemas: पुरानी फिल्मों के भरोसे बॉक्स ऑफिस, ‘घातक’ और ‘सलार’ समेत दोबारा रिलीज हुईं 6 मूवीज
जलियांवाला बाग से जुड़ी कहानी?
फिल्म की कहानी से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है, मगर जिस अंदाज से फिल्म का परिचय दिया गया है, उससे कयास लगाये जा रहे हैं कि केसरी 2 की कहानी ब्रिटिश हुकूमत के सबसे जघन्य हत्याकांड जलियांवाला बाग नरसंहार से जुड़ी है।
माना जा रहा है कि यह फिल्म बैरिस्टर सी शंकर नायर की कहानी हो सकती है, जिन्होंने 1919 में हुए इस दहलाने वाले नरसंहार का सच बाहर लाने के लिए लम्बी कानूनी लड़ाई लड़ी थी।
केसरी 2 का निर्माण करण जौहर ने किया है। पिछले साल अक्टूबर में करण ने सी शंकर नायर पर फिल्म की घोषणा की थी, जो 14 मार्च को रिलीज होने वाली थी। इस फिल्म में अनन्या पांडेय और आर माधवन भी अहम भूमिकाओं में थे। केसरी 2 में भी ये दोनों कलाकार हैं। निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं।
इससे समझा जा रहा है कि बैरिस्टर सी शंकर नायर पर बनी फिल्म को ही केसरी चैप्टर 2 शीर्षक से रिलीज किया जा रहा है। सी शंकर नायर के बारे में जानने के लिए नीचे दिये गये लिंक को क्लिक करके पढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें: Akshay Kumar’s New Film: कौन थे C Sankaran Nair, जिनकी बायोपिक में अक्षय निभा रहे लीड रोल?
2019 में रिलीज हुई केसरी की कहानी सिखों के पराक्रम और बलिदान से जुड़ी थी। वहीं, सी शंकर नायर की फिल्म के केंद्र में भी सिख और जलियांवाला बाग है। लिहाजा, केसरी चैप्टर 2 शीर्षक इस फिल्म को सपोर्ट करता है।
2025 में अक्षय की यह दूसरी फिल्म होगी। उन्होंने जनवरी में स्काय फोर्स के साथ नये साल की शुरुआत की थी। हालांकि, फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत तगड़ा रिस्पॉन्स नहीं मिला था।