मुंबई। Ahaan Panday Debut: 21वीं सदी 25 साल की हो गई है। यह उम्र का वो पढ़ाव है, जब युवावस्था पूरे आवेग के साथ अंगड़ाई ले रही होती है। जीवन में बड़े बदलाव की अपेक्षाएं होती हैं। कॉलेज की पढ़ाई पूरी हो चुकी होती है और आसमान छू लेने के ख्वाब परवाज भर रहे होते हैं।
साल 2025, बॉलीवुड की युवा पीढ़ी के लिए भी बेहद खास है, क्योंकि इस साल पर्दे पर आने वाले स्टार किड्स की लाइन लगी हुई है। अमन देवगन, राशा थडानी, जुनैद खान, खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान के बाद अब बारी है अहान पांडेय की।
फिल्म का टाइटल और रिलीज डेट
अहान यशराज बैनर की फिल्म सैयारा से बड़े पर्दे पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। इस इंटेंस रोमांटिक लव स्टोरी का निर्देशन मोहित सूरी कर रहे हैं। अहान के साथ अनीत पड्डा फीमेल लीड रोल में दिखेंगी। फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
इसकी विधिवत घोषणा करते हुए यशराज फिल्म्स के सोशल मीडिया ठिकानों पर की गई। भट्ट कैम्प की प्रतिभा रहे मोहित की यशराज बैनर के साथ पहली फिल्म है।
यह भी पढ़ें: Bollywood Debuts in 2025: अजय देवगन के भांजे और अक्षय कुमार की भांजी समेत बॉलीवुड डेब्यू की कतार में ये 8 स्टार किड्स
कौन हैं अहान पांडेय?
अहान पांडेय, चंकी पांडेय के भतीजे हैं। वो उनके भाई चिक्की पांडेय के बेटे हैं, यानी अनन्या पांडेय के कजिन हैं। अहान को पर्दे पर लाने का बीड़ा यशराज फिल्म्स ने उठाया। से पहले यशराज बैनर ने ट्रेन किया है। वेब सीरीज द रेलवे मेन के निर्माण के समय अहान ने असिस्टेंट के तौर पर काम किया था।
यशराज फिल्म्स की वेबसाइट पर अहान के बारे में लिखा गया है कि उन्हें आदित्य चोपड़ा ने निजी तौर पर निखारा है। अहान को हीरो के तौर पर लॉन्च करने से पहले छह सालों तक ट्रेनिंग दी गई। आदित्य चोपड़ा को यकीन है कि बॉलीवुड में वो बड़ा नाम बनने की काबिलियत रखते हैं।
कौन हैं अनीत पड्डा?
अनीत पड्डा के लिए कैमरे का सामना करना नई बात नहीं है। दर्शक उन्हें काजोल स्टारर सलाम वेंकी और वेब सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राइ में देख चुके हैं। सलाम वेंकी में उन्होंने काजोल के बेटे बने विशाल जेठवा की दोस्त का किरदार निभाया था।
यंग एडल्ट सीरीज बिग गर्ल्स डोंट क्राइ में अनीत मुख्य स्टारकास्ट का हिस्सा थीं। उन्होंने रूही आहूजा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। सैयारा के साथ अनीत बतौर फीमेल लीड डेब्यू करने जा रही हैं।