Abir Gulaal Teaser: आ गई ‘अबीर गुलाल’ की रिलीज डेट, 9 साल बाद फवाद खान की वाणी कपूर संग बॉलीवुड वापसी

Vaani Kapoor Fawad Khan film Abir Gulaal teaser out. Photo- Instagram

मुंबई। Abir Gulaal Teaser: पाकिस्तानी अभिनेता फवाद खान और बॉलीवुड एक्ट्रेस वाणी कपूर की रोमांटिक फिल्म अबीर गुलाल रिलीज के लिए तैयार है। सोमवार को मेकर्स ने फिल्म के टीजर के साथ रिलीज डेट की घोषणा की। इस फिल्म के जरिए फवाद लम्बे अर्से बाद बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगे।

वाणी संग फ्लर्ट कर रहे फवाद

टीजर में फवाद और वाणी एक कार में बैठे हुए नजर आ रहे हैं। फवाद कुछ भी ना कहो, कुछ भी ना हो गीत गुनगुना रहे हैं। वाणी मुस्कुराते हुए सुन रही है। फवाद लाइन पूरी करते हैं तो वाणी पूछती हैं- तुम मेरे साथ फ्लर्ट कर रहे हो? फवाद पलटकर कहते हैं- क्या तुम ऐसा चाहती हो? दोनों संवाद अंग्रेजी में हैं।

टीजर ने फिल्म का मूड सेट कर दिया है। निर्देशन आरती एस बागड़ी ने किया है। निर्माता विवेक अग्रवाल हैं। संगीत अमित त्रिवेदी का है। फिल्म की सहयोगी स्टार कास्ट में रिद्धि डोगरा, फरीदा जलाल, लीसा हेडन, सोनी राजदान और परमीत सेठी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: April Movies In Cinemas: अप्रैल में तय होगा ‘सिकंदर’ का मुकद्दर, ‘जाट’ लाएगा बॉक्स ऑफिस पर सुनामी?

कब रिलीज होगी अबीर गुलाल?

अबीर गुलाल की शूटिंग लंदन में हुई है। फिल्म 9 मई को रिलीज हो रही है। हालांकि, पाकिस्तानी कलाकारों पर लगे अघोषित बैन के चलते भारत में फिल्म का भविष्य क्या होगा, कहना मुश्किल है।

निर्माण के लिहाज से देखें तो यह फिल्म पूरी तरह से बॉलीवुड की लगती है, मगर फवाद के मुख्य अभिनेता होने से देश में रिलीज करने में दिक्कतें आ सकती हैं। फवाद पाकिस्तान के लोकप्रिय अभिनेता हैं और टीवी धारावाहिकों के जरिए भारत में अभी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग रखते हैं।

फवाद ने 2014 में आई फिल्म खूबसूरत से सोनम कपूर के साथ बॉलीवुड पारी शुरू की थी। इसके बाद कपूर एंड संस में सिद्धार्थ मल्होत्रा के बड़े भाई के किरदार में नजर आये। रणबीर कपूर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में भी उनका एक किरदार था।

उरी अटैक के बाद इम्पा (Indian Motion Picture Producers Association) ने पाकिस्तानी कलाकारों के बॉलीवुड में काम करने पर बैन लगा दिया था, जिसके चलते फवाद खान और कई अन्य पाकिस्तानी कलाकारों का बॉलीवुड ड्रीम चकनाचूर हो गया था।