खास बातें
* आई वान्ट टू टॉक के निर्देशक हैं शूजित सरकार
* अभिषेक बच्चन की शूजित के साथ पहली फिल्म
* 22 नवम्बर को रिलीज होगी फिल्म
मुंबई। गुरुवार को अभिषेक बच्चन ने टीजर वीडियो के साथ अपनी नई फिल्म I Want To Talk की घोषणा की थी। शूजित सरकार निर्देशित फिल्म के टीजर में अभिषेक की आवाज सुनाई दी थी, जिसमें वो बात करने की जरूरत पर जोर डार रहे थे।
उत्सुकता जगाता है पहला पोस्टर
अब शुक्रवार को अभिषेक ने इसका फर्स्ट लुक पोस्टर साझा किया है, जो उनके किरदार को लेकर उत्सुकता जगाता है। पोस्टर पर अभिषेक लॉन्ग गाउन पहने हुए खड़े हैं, जिसके सामने के बटन खुले हुए हैं। अभिषेक का थुलथुल शरीर इस गाउन से बाहर झांक रहा है। पेट पर सर्जरी जैसे निशान नजर आ रहे हैं।
आंखों पर चश्मा लगा है और चेहरे पर उलझन के भाव लिए एक तरफ देख रहे हैं। आई वान्ट टू टॉक का यह फर्स्ट लुक पोस्टर उनके किरदार और कहानी को लेकर उत्सुकता जगाता है। ऐसे अवतार में अभिषेक कम ही दिखाई दिये हैं।
यह भी पढ़ें: ‘रेशमा जी की विरासत का कुछ तो सम्मान कीजिए’, Do Patti के गाने पर भड़के पाकिस्तान एक्टर
22 नवम्बर को रिलीज हो रही फिल्म के डायलॉग रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म में पर्ल डे, अहिल्या बमरू, जयंत कृपलानी, क्रिस्टिन गोडार्ड और जॉनी लीवर अहम किरदारों में दिखेंगे। गुरुवार को रिलीज किये गये टीजर में अभिषेक का किरदार कहता है कि वो बातें करने के लिए जीता है।
शूजित के साथ अभिषेक की पहली फिल्म
शूजित सरकार के निर्देशन में अभिषेक पहली बार काम कर रहे हैं। शूजित स्लाइस ऑफ लाइफ फिल्मों के लिए जाने जाते हैं। अमिताभ बच्चन के साथ उन्होंने पीकू बनाई थी, जो एक बंगाली पिता और बेटी की कहानी थी। बेटी के रोल में दीपिका पादुकोण थीं। इरफान खान ने भी फिल्म में अहम किरदार निभाया था।
यह भी पढ़ें: Pushpa 2 New Release Date: बदल गई ‘पुष्पा 2’ की रिलीज डेट, अल्लू अर्जुन अब इस दिन करेंगे बॉक्स ऑफिस पर ‘रूल’
अभिषेक की पिछली फिल्म घूमर है, जो सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में अभिषेक ने एक पियक्कड़ क्रिकेट कोच का रोल निभाया था, जो एक ऐसी लड़की को कोच करता है, जिसका एक हाथ नहीं है। इस रोल में संयमी खेर थीं।