मुंबई। Aamir Khan Talkies: हिंदी सिनेमा के सबसे सफल सितारों में से एक आमिर खान को ट्रेंडसेटर माना जाता है। चाहे साल में एक ही फिल्म करने का चलन हो या बॉक्स ऑफिस पर 100, 200 करोड़ क्लबों को शुरू करने की बात, क्रेडिट आमिर को ही जाएगा।
आमिर ने तीन दशक से ज्यादा के करियर में तकरीबन हर जॉनर की फिल्म की है। रोमांस, कॉमेडी, ड्रामा, एक्शन और सोशल ड्रामा, हर तरह की फिल्म में आमिर ने अपने हुनर को साबित किया है। उन्हें इंडस्ट्री का मुकम्मल अभिनेता माना जाता है।
हालांकि, उम्र का 60वां पड़ाव पार कर चुके आमिर का यह दौर कुछ ठीक नहीं चल रहा। बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्में काम नहीं कर रहीं। फिलहाल आमिर निर्माण पर ज्यादा जोर दे रहे हैं और अब वो एक यू-ट्यूबर के तौर पर नई पारी शुरू करने जा रहे हैं।
सोशल मीडिया में किया चैनल का एलान
बुधवार को आमिर ने सोशल मीडिया के जरिए अपने यू-ट्यूब चैनल आमिर खान टाकीज को लॉन्च करने की घोषणा की। इंस्टाग्राम पर उनकी प्रोडक्शन कम्पनी आमिर खान प्रोडक्शंस ने इस घोषणा का वीडियो शेयर किया है।
यह भी पढ़ें: Who Is Rashmika Mandanna’s Voice: ‘लग जा गले…’, रश्मिका की आवाज बनी सलमान खान की यह खास दोस्त
इस वीडियो में आमिर बताते हैं कि काफी समय से वो ऐसे प्लेटफॉर्म के बारे में सोच रहे थे, जहां फिल्मों और फिल्म निर्माण की कला के बारे में बातचीत की जा सके। आमिर के चैनल पर कैमरे के पीछे की गतिविधियों को दिखाया जाएगा। हर दृश्य के पीछे की बारीकियों को समझाया जाएगा। उन दृश्यों के पीछे निर्देशक की क्या समझ थी, कहानी कहने के तौर-करीके और रचनाशीलता की प्रक्रिया को दिखाया जाएगा।
आमिर के इस चैनल में जाने-माने फिल्म कलाकार अपने अनुभवों को साझा करेंगे। समूह वार्ताएं होंगी। फिल्ममेकिंग के बारे में गहराई से बातचीत होगी। आमिर खान की निर्माण कम्पनी से जुड़े तकनीशियंस अपने अनुभव साझा करेंगे। जो लोग फिल्म निर्माण के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं, उन्हें आमिर खान टॉकीज पर ढेर सारी सामग्री मिलेगी।
अगर चैनल के विवरण में जाकर देखें तो इसकी शुरुआत 29 अगस्त, 2024 को कर दी गई थी। हालांकि, घोषणा अब की गई है। चैनल के फिलहाल 1800 से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और 20 वीडियो अपलोड किये जा चुके हैं।
निर्माता के तौर पर सक्रिय आमिर
आमिर की पिछली फिल्म लाल सिंह चड्ढा है, जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी और इस फिल्म की नाकामयाबी ने आमिर को हिलाकर रख दिया था। यह फिल्म हॉलीवुड की फॉरेस्ट गम्प का रीमेक थी। आमिर के प्रोडक्शन में बनी लापता लेडीज काफी चर्चित और प्रशंसित फिल्म रही। इसका निर्देशन उनकी एक्स वाइफ किरण राव ने किया था।
आमिर खान फिलहाल लाहौर 1947 का निर्माण कर रहे हैं। राजकुमार संतोषी निर्देशित फिल्म में सनी देओल, अली फजल और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिकाओं में हैं।