Aaman Devgan: डेब्यू फिल्म ‘आजाद’ रिलीज भी नहीं हुई, अमन देवगन को मिल गई दूसरी मूवी, अजय करेंगे प्रोड्यूस

Aaman Devgan second film announced. Photo- Instagram

मुंबई। Aaman Devgan: अजय देवगन के भांजे अमन देवगन आजाद से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म सिनेमाघरों में 17 जनवरी को रिलीज होगी, मगर पहली फिल्म आने से पहले ही अमन की दूसरी मूवी की घोषणा कर दी गई है, जो एक हॉरर कॉमेडी होगी।

गुजराती फिल्म का रीमेक है झलक?

फिल्म का शीर्षक झलक है, जिसकी कहानी एक सच्ची घटना से प्रेरित होगी। फिल्म का निर्देशन उमंग व्यास कर रहे हैं। उमंग की गुजराती हॉरर कॉमेडी झामकुड़ी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। झलक इसी फिल्म का हिंदी रीमेक है।

यह भी पढ़ें: Azaad Uyi Amma Song: ‘उई अम्मा’ से राशा थडानी ने बढ़ाया प्रमोशन का तापमान, रवीना की बेटी का मस्त-मस्त मोमेंट

झामकुड़ी को हिंदी रीमेक के हिसाब से संवारने की जिम्मेदारी मुंज्या के लेखक तुषार अजगांवकर को दी गई है। झलक का निर्माण अजय देवगन की कम्पनी देवगन फिल्म्स और पैनोरमा स्टूडियोज कर रहे हैं।

अजय पिछले साल हॉरर फिल्म शैतान में नजर आये थे, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। शैतान गुजराती फिल्म वश का हिंदी रीमेक थी।

झलक के निर्माण को लेकर अजय ने कहा- शैतान के बाद, हम इस जॉनर को एक्सप्लोर करना चाहते थे, जो हॉरर और कॉमेडी को साथ लाये। झलक में इसका मुकम्मल मेल मिलता है। हमें यकीन है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे।

पैनोरमा स्टूडियोज के चेयरमैन कुमार मंगत पाठक ने कहा कि झलक देवगन फिल्म्स के साथ हमारे कॉलेबोरेशन को आगे बढ़ा रही है, साथ ही दर्शकों के लिए भी नया अनुभव होगा। हमें यकीन है कि दर्शकों को फिल्म अच्छी लगेगी।

यह भी पढ़ें:

अगले शुक्रवार को रिलीज होगी आजाद

अगले शुक्रवार को रिलीज हो रही आजाद का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया है। फिल्म से रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी भी डेब्यू कर रही हैं। अजय देवगन सपोर्टिंग कास्ट में शामिल हैं।

आजाद एक घोड़े और इंसान की दोस्ती की कहानी है, जो ब्रिटिश हुकूमत के दौर में दिखाई गई है।