मुंबई। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार (8 अक्टूबर) को 70वें राष्ट्रीय फिल्म अवॉर्ड्स (National Film Awards 2024) समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये। वहीं, मिथुन चक्रवर्ती को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
एक जनवरी 2022 से 31 दिसम्बर 2022 के बीच रिलीज हुई फिल्मों के लिए विजेताओं के नामों की घोषणा 16 अगस्त को की गई थी।
विजेताओं का चयन करने वाली ज्यूरी की अध्यक्षता राहुल रैवल ने की थी। कोविड पैनडेमिक के कारण नेशनल अवॉर्ड्स दो साल विलम्ब से चल रहे हैं। पुरस्कारों की घोषणा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा की जाती है।
70वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में बेस्ट एक्टर का पुरस्कार कन्नड़ अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने कांतारा के लिए जीता। वहीं, बेस्ट एक्ट्रेस नित्या मेनन (तिरूचित्राबलम) ने मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस) के साथ साझा किया।
बेस्ट डायरेक्टर ऊंचाई के लिए सूरज बड़जात्या रहे, वहीं बेस्ट फीचर फिल्म मलयालम की आट्टम रही। विजेताओं की पूरी लिस्ट नीचे दी गई है।
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार
मिथुन चक्रवर्ती
दादासाहेब फाल्के पुरस्कार के तहत विजेता को स्वर्ण कमल और शॉल के साथ 10 लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
यह भी पढ़ें: Oscar Awards में भारत की Official Entry के तौर पर 34वीं हिंदी फिल्म है Laapataa Ladies, जानिए कितनी रहीं सफल?
Veteran actor #MithunChakraborty honoured with the prestigious #DadasahebPhalkeAward at 70th #NationalFilmAwards.
— Ministry of Information and Broadcasting (@MIB_India) October 8, 2024
This accolade recognizes his unparalleled contribution to #IndianCinema. #70thNationalFilmAwards @AshwiniVaishnaw @Murugan_MoS @nfdcindia @NFAIOfficial… pic.twitter.com/gYrOIt2DcA
70th National Film Awards 2024 Winners List
- बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम
- बेस्टर एक्टर- ऋषभ शेट्टी
- बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन और मानसी पारेख
- बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता
- बेस्टर सपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा
- बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मलिकाप्पुरम- मलयालम)
- बेस्ट फीचर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट- कांतारा
- बेस्ट फिल्म प्रमोटिंग नेशनल, सोशल एंड एन्वायरन्मेंटल वैल्यू- कच्छ एक्सप्रेस
- बेस्ट डेब्यू- फौजा, प्रमोद कुमार
- बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
- बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1
- बेस्ट पंजाबी फिल्म- बागी दी धी
- बेस्ट उड़िया फिल्म- दमन
- बेस्ट मलयालम फिल्म- सऊदी वेलक्का
- बेस्ट मराठी फिल्म- वाल्वी
- बेस्ट कन्नड़ फिल्म- केजीएफ चैप्टर 2
- बेस्ट हिंदी फिल्म- गुलमोहर
- मनोज बाजपेयी- बेस्ट एक्टर (स्पेशल मेंशन)
- संजॉय सलिल चौधरी- कधिकन, मलयालम (स्पेशल मेंशन)
- बेस्ट फिल्म इन एवीजीसी- ब्रह्मास्त्र पार्ट-1
- बेस्ट स्क्रीनप्ले ओरिजिनल- आनंद एकार्शी (आट्टम- मलयालम)
- बेस्ट एक्शन डायरेक्शन- केजीएफ 2
- बेस्ट कोरियोग्राफी- तिरुचित्राबलम
- बेस्ट लिरिक्स- नौशाद सदर खान, फौजा
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- प्रीतम (गाने), एआर रहमान (बैकग्राउंड स्कोर)
- बेस्ट म्यूजिक डायरेक्शन नॉन फीचर फिल्म- विशाल भारद्वाज, फुरसत
- बेस्ट मेकअप- अपराजितो
- बेस्ट कॉस्ट्यूम्स- कच्छ एक्सप्रेस
- बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- आनंद आध्या, अपराजितो
- बेस्ट एडिटिंग- महेश भुवनेंद, आट्टम
- बेस्ट साउंड डिजाइन- आनंद कृष्णमूर्ति, पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1
- बेस्ट स्क्रीनप्ले- आट्टम
- बेस्ट स्क्रीनप्ले (संवाद)- अर्पिता मुखर्जी, राहुल वी चितेला
- बेस्ट डायलॉग्स- गुलमोहर
- बेस्ट सिनेमैटोग्राफी- रवि वर्मन, पोन्निइन सेल्वन पार्ट-1
- बेस्ट प्लेबैक फीमेल- बॉम्बे जयश्री, सऊदी वेलक्का
- बेस्ट प्लेबैक मेल- अरिजीत सिंह, ब्रह्मास्त्र
कैसे किया जाता है विजेताओं का चयन?
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं के चयन के लिए नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन हर साल फिल्ममेकर्स से प्रविष्टियां आमंत्रित करती है। एनएफडीसी एक ज्यूरी का गठन करती है, जिसमें विभिन्न फिल्म इंडस्ट्रीज के जाने-माने फिल्ममेकर्स होते हैं। इस बार ज्यूरी की अध्यक्षता राहुल रवैल ने की थी।
हर साल अगस्त-सितम्बर में विजेताओं के नामों की घोषणा की जाती है। अक्टूबर-नवम्बर में समारोह आयोजित किया जाता है, जिसमें सभी विजेताओं को राष्ट्रपति के हाथों पुरस्कृत किया जाता है। पहली बार 1954 में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हुआ था।