मुंबई: मल्लिका शेरावत की फ़िल्म ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ 6 मार्च को भी रिलीज़ नहीं हो सकेगी। पटना हाई कोर्ट ने इस फ़िल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। हाई कोर्ट में दायर याचिका में फ़िल्म के एक सीन पर आपत्ति जताई गई है, जिसमें मल्लिका शेरावत ने अपने शरीर को तिरंगे से लपेट रखा है।
ये रोक तब तक रहेगी, जब तक ये सीन फ़िल्म से नहीं हटाया जाता। याचिकाकर्ता ने अपनी याचिका में कहा, कि फ़िल्म के इस सीन से राष्ट्रध्वज का अपमान हो रहा है, जिसके बाद कोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सेंसर बोर्ड और संबंधित प्रशासन को भी नोटिस जारी किया है।
यह पहली बार नहीं है, जब इस फिल्म के इस सीन पर आपत्ति दर्ज की गई है। इससे पहले भी हैदराबाद में कोर्ट के आदेश पर राष्ट्रध्वज का कथित रूप से अपमान करने का मामला दर्ज़ किया गया था।
फिल्म 13 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन होली तक खिसका दी गई थी। डायरेक्टर केसी बोकाडिया ने वजह बताई थी, फ़िल्म के प्रोमोशंस को वक़्त चाहिए। ‘डर्टी पॉलिटिक्स’ को राजस्थान के बहुचर्चित भंवरी देवी हत्याकांड से प्रेरित बताया जा रहा है, जबकि बोकाडिया ने इससे इनकार किया है।