मुंबई: ‘फाइंडिंग फेनी’ के बाद होमी अदजानिया वापस अपनी राइटिंग टेबिल पर लौट गए हैं, और तैयारी कर रहे हैं अपनी अगली फ़िल्म की, जो अंग्रेजी नॉवल द फॉल्ट इन आवर स्टार्स का स्क्रीन एडेप्टेशन है। इस फ़िल्म में फीमेल लीड रोल होमी की फेवरिट एक्ट्रेस दीपिका पादुकोणे ही निभा रही हैं, जबकि मेल लीड रोल के लिए होमी ने इस बार वरूण धवन को चुना है।
दोनों एक्टर्स फ़िल्म में कैंसर पीड़ितों के रोल में हैं, जो प्यार में पड़ जाते हैं। फ़िल्म की कहानी संजीदा है, लेकिन होमी इसमें ह्यूमर की डोज़ भी डाल रहे हैं। फ़िल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होगी। दिलचस्प बात ये है, कि दीपिका और वरूण अपनी असली उम्र से छोटे क़िरदार निभा रहे हैं।