सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ एक और एफआईआर

मुंबई: सलमान ख़ान पहले ही दो आपराधिक मामलों में फंसे हुए हैं। अब एक और केस में वो फंस गए हैं। सलमान ख़ान के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले में शिकायत दर्ज़ करवाई गई है। ये मामला उनकी चैरिटी ऑगर्गेनाज़ेशन के फैशन शो से जुड़ा है।

शिकायत के मुताबिक़, सलमान ख़ान की संस्था ने मुंबई में चैरिटी के लिए एक फैशन शो आयोजित किया था, जिसमें एक मॉडल की ड्रेस पर अरबी में अल्लाह लिखा था। शिकायतकर्ता ने इसे पूरे समुदाय की धार्मिक भावानाओं को आहत करने वाला माना है।

शिकायतकर्ता यवतमाल से है, और वहीं रिपोर्ट भी लिखवाई गई है। रिपोर्ट में सलमान ख़ान के अलावा उनकी संस्था बीइंग ह्यूमेन और उस मॉडल का भी नाम है, जिसने अल्लाह प्रिंट वाली ड्रेस पहनी है।

पुलिस ने मामला भारतीय दंड संहिता के सेक्शन 295 A के तहत दर्ज़ किया है, जिसके मुताबिक़ किसी धर्म का अपमान करके उस समुदाय की भावनाओं को चोट पहुंचाना अपराध है।

salman-khan-angry-503302