मुंबई: वेटरन एक्टर रघुवीर यादव अब एक ऐसी फिल्म में दिखाई देंगे, जो रेप जैसे संवेदनशील मुद्दे पर बनाई गयी है, लेकिन ये फिल्म दूसरे पहलुओं पर गौर करेगी। फिल्म का टाइटल है ‘मैनू एक लड़की चाहिए’।
फिल्म की कहानी में इस बात पर फोकस किया गया है, कि रेप जहाँ एक जघन्य अपराध है, वहीँ कुछ मामलों में ऐसा नहीं होता। रेप के झूठे मामलों में फंसा दिया जाता है। फिल्म में रघुवीर यादव के अलावा ज़ाकिर हुसैन, यतिन कारेकर, ऋचा सिन्हा, राशी, पुरू छिब्बर मुख्या किरदार निभा रहे हैं।
फिल्म को मनोज बिंदल और संतोष बिंदल ने प्रोड्यूस किया है, जबकि डायरेक्टर अभिषेक हैं। संगीत रवि पवार और शादाब भारती का है, जबकि गानों को आवाज़ ममता शर्मा, रूप कुमार राठौड़, मिका सिंह, जावेद अली और निखिल डी-सूज़ा ने दी है।