मुंबई: अदाकारा से निर्माता बनीं नीतू चंद्रा अब एक हिंदी फ़िल्म ‘वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार’ लेकर आ रही हैं, जो एक सोश्यो-पॉलिटिकल ड्रामा है। फ़िल्म को नीतू के भाई नितिन चंद्रा ने निर्देशित किया है, जो उनका हिंदी डेब्यू है।
ट्रेलर लांच इवेंट में इम्तियाज़ अली, नीतू चंद्रा, नितिन चंद्रा और पंकज झा।
हाल ही में इस फ़िल्म का ट्रेलर मुंबई में लांच किया गया, जिसे सपोर्ट करने निर्देशक इम्तियाज़ अली भी पहुंचे। इस इवेंट में इम्तियाज़ ने फ़िल्म की तारीफ़ करते हुए नितिन को हुनरमंद निर्देशक बताया। साथ ही एक वो एक बड़े भाई के अंदाज़ में भी नज़र आए।
एक सवाल के जवाब में नितिन मीडिया के लोगों को बता रहे थे, कि सेंसर बोर्ड ने फ़िल्म से कुछ आपत्तिजनक शब्द हटवा दिए हैं। इनमें राज ठाकरे का नाम भी है। जैसे ही नितिन ने राज का नाम लिया, इम्तियाज़ ने बिना देर किए नितिन को टोक दिया, कि किसी का नाम ना लें।
इम्तियाज़ ने ये बात भी साफ़ कर दी, कि फ़िल्म में भले ही राजनीतिक परिदृश्य को दिखाया गया है, लेकिन ये राजनीति से प्रेरित होकर नहीं बनाई गई है। ‘वंस अपॉन ए टाइम इन बिहार’ 30 अक्टूबर को रिलीज़ हो रही है।