मुंबई: दस साल के लंबे इंतज़ार के बाद आख़िरकार संजय लीला भंसाली का एक सपना पूरा होने वाला है। ये सपना है ‘बाजीराव मस्तानी’, वो फ़िल्म जो एक दशक से सिर्फ़ संजय के ज़ेहन और ख़बरों में रही है।
भंसाली की ये फ़िल्म स्टार कास्ट ना मिलने की वजह से शुरू नहीं हो पा रही थी, लेकिन अब वो रुकावट भी दूर हो गई है। रणवीर सिंह संजय लीला भंसाली के बाजीराव बनेंगे।
‘गोलियों की रासलीला राम-लीला’ की बॉक्स ऑफ़िस सक्सेस के बाद संजय ने अपने राम पर भरोसा करना ठीक समझा। बस अब इंतज़ार है मस्तानी का, जिसकी तलाश जारी है।
‘बाजीराव मस्तानी’ संजय लीला भंसाली का ड्रीम प्रोजेक्ट है, जिसे सबसे पहले उन्होंने सलमान ख़ान और ऐश्वर्या राय के साथ प्लान किया था।
ऐश-सलमान के अलग होने के बाद भंसाली सलमान और करीना कपूर के साथ ये फ़िल्म बनाना चाहते थे, लेकिन इन दोनों के बीच पर्सनल लाइफ़ में डिफ़रेंसेज हो गए, और फ़िल्म शुरू नहीं हुई।
इसके बाद भंसाली ने शाह रूख़ ख़ान के साथ भी ये फ़िल्म डिस्कस की, लेकिन वो भी बाजीराव ना बन सके। आख़िरकार रणवीर सिंह के रूप में भंसाली को अपना बाजीराव मिल गया है।
रणवीर ने इस फ़िल्म के लिए करण जौहर की ‘शुद्धि’ को छोड़ा है। अपने करियर में भंसाली की राम-लीला का योगदान इतनी जल्दी कैसे भूल सकते हैं रणवीर!