रणबीर-फरहान के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के मामले में रिपोर्ट दर्ज़

मुंबई: रणबीर कपूर और फरहान अख़्तर के ख़िलाफ़ धोखाधड़ी के एक मामले में रिपोर्ट दर्ज़ की गई है। दोनों कलाकारों पर एक ऐसी वेबसाइट को प्रोमोट करने का आरोप लगाया गया है, जो लोगों को कथित रूप से धोखा दे रही है।
ranfar
पुलिस के मुताबिक़, ये रिपोर्ट रजत बंसल नाम के एक वक़ील की तरफ से लखनऊ के पास स्थित केशव नगर थाने में आईपसी की धारा 420 और 406 के तहत 19 सितंबर को दर्ज़ करवाई गई है। दोनों कलाकारों के अलावा आरोपित पोर्टल के डायरेक्टर्स पर भी इन्हीं धाराओं में रिपोर्ट लिखवाई गई है।
शिकायत के मुताबिक़ रजत बंसल ने अपने डेबिट कार्ड के ज़रिए वेबसाइट से एक टीवी ऑर्डर किया था, जिसकी क़ीमत 29,999 रुपए है, लेकिन निर्धारित 10 दिनों में उन्हें डिलीवरी नहीं मिली। उनका कहना है, कि रणबीर और फरहान पोर्टल को प्रोमोट कर रहे हैं, लिहाज़ा लोग झांसे में आ जाते हैं।