मुंबई: अपनी पहली होम प्रोडक्शन फ़िल्म ‘जग्गा जासूस’ को रणबीर कपूर म्यूज़िकल जासूसी ड्रामा बना रहे हैं। फ़िल्म में 22 गाने होंगे। ये खुलासा खुद रणबीर ने किया है। फ़िल्म के गाने उस सांग पोर्टल पर रिलीज़ किए जाएंगे, जिससे रणबीर हाल ही में एसोशिएट हुए हैं।
अमेरिका बेस्ड पोर्टल सावन के साथ रणबीर बतौर क्रिएटिव पार्टनर जुड़े हैं। इस पार्टनरशिप का ऐलान करते वक़्त रणबीर ने बताया, कि ‘जग्गा जासूस’ का प्रोडक्शन वो शुरू करने वाले हैं। फ़िल्म अगले साल सेकंड हाफ़ में रिलीज़ की जाएगी। ये एक म्यूज़िकल फ़िल्म है, जिसमें 22 गाने शामिल किए जा रहे हैं।
‘जग्गा जासूस’ को रणबीर कपूर और अनुराग बसु की प्रोडक्शन कंपनी पिक्चर शुरू प्रोड्यूस कर रही है, जबकि अनुराग डायरेक्ट भी कर रहे हैं। ‘जग्गा जासूस’ में रणबीर के साथ कटरीना कैफ़ फीमेल लीड रोल में हैं, जबकि गोविंदा रणबीर के पिता का रोल निभा रहे हैं।
हिंदी सिनेमा में म्यूज़िक की हमेशा से ख़ास जगह रही है। पचास, साठ और सत्तर के दशक की फ़िल्मों में 10 गाने होना मामूली बात होती थी। 1955 की फ़िल्म ‘झनक झनक पायल बाजे’ में 10 गाने थे, वहीं 1959 की फ़िल्म ‘नवरंग’ में 12 गाने शामिल किए गए थे। 1961 की फ़िल्म ‘सारंगा’ में 14 गाने थे, जबकि 1967 की सुनील दत्त-नूतन स्टारर फ़िल्म ‘मिलन’ में 11 गाने थे।
सूरज बड़जात्या डायरेक्टिड 1994 की फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में 14 गाने थे। वैसे म्यूज़िक के मामले में विशाल भारद्वाज की फ़िल्म ‘हैदर’ भी पीछे नहीं है, जिसमें 10 गाने शामिल किए गए हैं। पर ‘जग्गा जासूस’ हिंदी सिनेमा की दूसरी ऐसी फ़िल्म होगी, जिसमें सबसे ज़्यादा गाने हैं। इंडियन सिनेमा में मैक्सिमम सांग्स का रिकॉर्ड 1932 की फ़िल्म ‘इंद्रसभा’ के नाम है। 211 मिनट लंबी फ़िल्म में 72 गाने थे।