रेखा ने अभिषेक की अंडर प्रोडक्शन फ़िल्म फितूर से हाथ खींच लिए हैं, वो भी शूटिंग तक़रीबन पूरी होने के बाद। सूत्रों के मुताबिक़, फितूर की ज़्यादातर शूटिंग पूरी हो गई है। रेखा ने एडिंटिंग के बाद जब फ़िल्म का कुछ हिस्सा देखा, तो उन्हें अपने क़िरदार का लुक पसंद नहीं आया, जिसके बारे में रेखा ने अभिषेक को बता दिया। हालांकि, गट्टू की नज़र में वो ठीक था।
-
शाह रूख़ ख़ान ने सलमान को कहा- ब्रदर, किया बजरंगी भाईजान का फर्स्ट लुक रिवील
-
‘वज़ीर’ में केमियो कर रहे हैं जॉन अब्राहम और नील नतिन मुकेश