मुंबई: सलमान ख़ान एक बार फिर अपने दबंग वाले अंदाज़ में हैं। उन्होंने अपना बॉयकॉट करने वाले फोटोग्राफर्स को एक चुनौती दी है। अपनी आने वाली फ़िल्म ‘किक’ के गेम लांच इवेंट में सलमान ने फोटोग्राफर्स के इस फ़ैसले का मज़ाक़ भी उड़ाया।
गेम लांच इवेंट में फोटोग्राफर्स का बहिष्कार जारी रहा। जब सलमान ख़ान से पूछा गया, कि उन्हें सूना-सूना नहीं लग रहा? तो सलमान का जवाब था- “सर शांति अच्छी बात है। मुझे अच्छा लगा रहा है। फर्स्ट टाइम ख़ुद की आवाज़ सुनाई दे रही है।”
सवाल-जवाब का सिलसिला आगे बढ़ा, तो सलमान ने फोटोग्राफर्स को खुली चुनौती देते हुए कहा- “वो (फोटोग्राफर्स) अब उस रेस्टोरेंट में जाएं, और वैसी ही हरकत फिर करके दिखाएं। उस दिन वो सलमान ख़ान की वजह से ही बच सके, क्योंकि हम इवेंट ख़राब नहीं करना चाहते थे।”
सलमान ने फोटोग्राफर्स के ‘बैन’ को पब्लिसिटी स्टंट बताते हुए कहा- “मैं चाहता हूं, कि वो अपने स्टैंड (सलमान का बहिष्कार) पर क़ायम रहें। इससे नुक़सान होगा, लेकिन वो तब तक अपने स्टैंड पर डटे रहें, जब तक मैं घुटनों पर नहीं आ जाता, और उनसे माफ़ी नहीं मांगता।”
जब सलमान से ये पूछा गया, कि अगर वो इसी तरह मीडिया के लोगों से लड़ते रहे, तो एक दिन अकेले नहीं पड़ जाएेंगे? इस सवाल के जवाब में सलमान ने कहा- “काफी लैंड है पनवेल में। सोच रहा हूं आलू और कॉर्न की खेती शुरू कर दूं। ताकि आप लोग जब थिएटर में जाएं, तो वहां पॉपकॉर्न में कॉर्न और समोसे में आलू हमारे खेत का होगा।”
रिपोर्टर के सवाल और सलमान के जवाब में कोई कनेक्शन नहीं लगता, लेकिन यही उनका अंदाज़ है। आपको बता दें, कि पिछले दिनों एक रेस्टोरेंट में ‘किक’ की एक प्रोमोशनल इवेंट के दौरान बाउसंर्स ने फोटोग्राफर्स के साथ मिसबिहेव किया था, जिसके लिए फोटोग्राफर्स ने सलमान ख़ान को ज़िम्मेदार माना, और विरोधस्वरूप आगे से उनकी तस्वीरें ना खींचने का फ़ैसला किया है। हालांकि, सलमान ये कहते रहे हैं, कि फोटोग्राफर्स के साथ जिन लोगों ने मिसबिहेव किया, उनमें उनके अपने बॉडीगार्ड्स शामिल नहीं थे। लिहाज़ा सारा झगड़ा फोटोग्राफर्स और बाउंसर्स के बीच है। वो तो कहीं पिक्चर में नहीं आते।
सलमान की बातों से साफ़ लगता है, कि वो किसी भी सूरत में झुकने के मूड में नहीं हैं, और इस बात को जानते हुए, कि ‘किक’ रिलीज़ सिर पर है, और उन्हें पब्लिसिटी की ज़रूरत है वो तेवर ढीले करने का तैयार नहीं हैं।