मुंबई: छोटे पर्दे की अदाकारा रेशमी घोष अब बड़े पर्दे पर डेब्यू करने के लिए तैयार हैं। रेशमी डेब्यू कर रही हैं ‘बाज़ार-ए-हुस्न’ से, जिसमें वो निभा रही हैं एक नर्तकी का लीड रोल। ‘बाज़ार-ए-हुस्न’ मुंशी प्रेम चंद के इसी नाम से लिए गए नॉवल पर बेस्ड पीरियड फ़िल्म है, जिसकी कहानी 20 वीं सदी के बनारस में सेट की गई है।
फ़िल्म की कहानी एक ज़मींदार के बेटे और नर्तकी के प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है। रेशमी के क़िरदार का नाम है सुमन, जो हालात के चलते नर्तकी बन जाती है। पूर्व मिस इंडिया रेश्मी ने अपना एक्टिंग करियर क्योंकि सास भी कभी बहू थी सीरियस से शुरू किया था। फ़िलहाल वो बुद्धा में मुख्य क़िरदार निभा रही हैं।
‘बाज़ार-ए-हुस्न’ को अजय मेहरा ने डायरेक्ट किया है, जबकि प्रोड्यूसर एके मिश्रा हैं। फ़िल्म में ओमपुरी, यशपाल शर्मा और राजेश्वरी सचदेव अहम् क़िरदार निभा रहे हैं। फ़िल्म की हाइलाइट ख्य्याम का संगीत है। ‘बाज़ार-ए-हुस्न’ 18 जुलाई को रिलीज़ हो रही है।
[youtube url=”video_https://www.youtube.com/watch?v=YuyM80es5TA” width=”300″ height=”315″]