मुंबई: सामाजिक मुद्दों को मसालेदार बनाकर पर्दे पर पेश करनी की कला प्रकाश झा को खूब आती है। ‘अपहरण’, ‘गंगाजल’, ‘आरक्षण’, ‘राजनीति’ और ‘सत्याग्रह’ जैसी सार्थक फ़िल्में बनाने वाले प्रकाश झा ने एक साथ 6 फ़िल्मों का ऐलान किया है।
इन फ़िल्मों में ‘गंगाजल’ और ‘राजनीति’ के सिक्वल्स के साथ कुछ ऐसी ओरिजिनल फ़िल्में भी शामिल हैं। ये फ़िल्में हैं ‘फ्रॉड सैयां’, ‘क्रेज़ी कुक्कड़ फैमिली’, ‘लिपिस्टिक वाले सपने’, और ‘सत्संग’। ‘गंगाजल 2’ वूमन ओरिएंटिड फ़िल्म होगी, जिसमें लीड करेक्टर लेडी पुलिस अफ़सर का होगा, वहीं ‘सत्संग’ धर्म पर आधारित फ़िल्म है।
‘फ्रॉड सैयां’ एक सोशल कॉमेडी है, जिसमें अरशद वारसी लीड रोल में हैं। फ़िल्म में वो एक कॉन का रोल निभा रहे हैं, जो 13 शादियां करता है। प्रकाश झा की आख़िरी फ़िल्म ‘सत्याग्रह’ है, जो 2013 में रिलीज़ हुई थी।
प्रकाश झा ने इन फ़िल्मों का ऐलान मुंबई में एक कार्यक्रम में किया, जिसके अजय देवगन ख़ास मेहमान बने।