मुंबई: देश में 857 पॉर्न साइट्स के बैन के ख़िलाफ़ बॉलीवुड सेलिब्रटीज़ आवाज़ उठाने लगे हैं। ख़ासकर सोशल मीडिया में सेलिब्रटीज़ इसको लेकर गुस्सा ज़ाहिर कर रहे हैं।
सोनम कपूर ने ट्वीटर पर लिखा है, कि पॉर्न को बैन करने से देश के लोगों की मानसिकता नहीं बदलेगी।
वहीं, अरशद वारसी ने भी पॉर्न बैन के ख़िलाफ़ लिखा है।
म्यूज़िक डायरेक्टर और सिंगर विशाल ददलानी ने चाइल्ड पॉर्न को बैन करने को सही बताया है, लेकिन ब्लेंकेट बैन को ग़लत।
वहीं, रामगोपाल वर्मा ने फेसबुक पर नोट लिखकर पॉर्न बैन को दकियानूसी क़रार दिया है। रामू का कहना है, कि इंटरनेट पर सबके लिए सब कुछ उपलब्ध है। उन्होंने लिखा है, कि ये कहीं साबित नहीं हुआ है, कि पॉर्न से सेक्सुअल क्राइम बढ़ता है।
रामू का पूरा नोट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…. Ban Those Who Want To Ban Porn