पीके की शूटिंग के दौरान राज कुमार हिरानी, संजय दत्त और आमिर ख़ान।
मुंबई: सुप्रीम कोर्ट ने आमिर ख़ान की फ़िल्म ‘पीके’ की रिलीज़ के ख़िलाफ़ दायर याचिका को ख़ारिज कर दिया है। याचिका में अश्लीलता फैलाने के इल्ज़ाम में फ़िल्म की रिलीज़ रोकने के लिए क़दम उठाने की मांग की गई थी।
याचिका को नामंजूर करते हुए शीर्ष न्यायालय ने कहा- “अगर आप फ़िल्म नहीं देखना चाहते, तो ना देखें, लेकिन धार्मिक पहलुओं को इसमें ना घसीटें। ये कला और मनोरंजन के मामले हैं, और उन्हें वैसे ही रहने दें।”
ये याचिका ऑल इंडिया ह्यूमेन राइट्स एंड सोशल जस्टिस फ्रंट की तरफ से बुधवार को दायर की गई थी। न्यायालय ने ये भी कहा, कि फ़िल्म पर किसी तरह का प्रतिबंध मेकर्स के संवैधानिक अधिकारों को प्रभावित करेगा।
नेशनल अवॉर्ड फ़िल्ममेकर मधुर भंडारकर ने एपेक्स कोर्ट के इस फ़ैसले का स्वागत किया है। भंडारकर ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर लिखा है-