मुंबई: ‘बॉम्बे वेल्वेट’ की विफलता के बाद सदमे में आए डायरेक्टर अनुराग कश्यप एक बार फिर कैमरे के पीछे जाने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन
इस बार अनुराग अपनी जड़ों की तरफ लौट गए हैं।
अनुराग एक कम बजट की फ़िल्म बना रहे हैं, जो सीरियल किलर रमन राघव की कहानी पर आधारित है। इस फ़िल्म को अनुराग रिकॉर्ड 20 दिन के शेड्यूल में पूरा करेंगे। सूत्रों की मानें, तो पहले ये कहानी ‘बॉम्बे वेल्वेट’ का ही हिस्सा थी, मगर अनुराग को इसमें एक अलग फ़िल्म का मसाला नज़र आया, लिहाज़ा बॉम्बे वेल्वेट से उन्होंने इस हिस्से को निकाल दिया।
ख़बरों के मुताबिक़ नवाज़उद्दीन सिद्दीक़ी इस थ्रिलर में किलर का क़िरदार निभा रहे हैं। इससे पहले बदलापुर में नवाज़ किलर की भूमिका में नज़र आ चुके हैं। अनुराग की इस फ़िल्म का नाम रमन राघव 2.08 है।