नई पीढ़ी को मिलनी चाहिए आज़ादी: सूरज

मुंबई: फैमिली ड्रामा बनाने के लिए मशहूर राजश्री प्रोडक्शंस वक़्त के साथ करवट ले रहा है, और सिर्फ़ पारिवारिक मूल्यों और संस्कारों के इर्द-गिर्द फ़िल्में बनाने के साथ प्रोडक्शन हाउस ऐसे ज़ॉनर्स भी पर्दे पर लेकर आ रहा है, जो इसके लिए नए हैं।

इवेंट में कविता बड़जात्या।
इवेंट में कविता बड़जात्या।

इसी पहल का हिस्सा है राजश्री प्रोडक्शंस की अगली फ़िल्म सम्राट एंड कंपनी, जो एक डिटेक्टिव ड्रामा है, और राजीव खंडेलवाल फ़िल्म में टाइटल रोल निभा रहे हैं।इस फ़िल्म को प्रोड्यूस किया है कविता बड़जात्या ने, जो सूरज बड़जात्या की कज़िन हैं।

Sooraj_Barjatya

फ़िल्म के फर्स्ट लुक लांच इवेंट में सूरज ने इस बदलाव का स्वागत करके हुए कहा, कि सिनेमा में अच्छा या बुरा, कुछ नहीं होता। हम समाज को प्रतिविम्बित करते हैं, हम चरित्रों को दिखाते हैं। हो सकता है, कि मैं ख़ुद को बंधा महसूस करता हूं, लेकिन राजश्री की अगली पीढ़ी को आज़ाद महसूस करना चाहिए। इसीलिए जब मुझे इस प्रोजेक्ट के बारे में बताया गया, तो मैं देर नहीं की।

सम्राट एंड कंपनी को डायरेक्ट किया है कौशिक घटक ने, जिन्होंने एक विवाह ऐसा भी से डेब्यू किया था। इस फ़िल्म को राजश्री बैनर के साथ बनाना घटक के लिए भी सरप्राइज़िग है। फ़िल्म 25 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है।