‘तीन दिन के हिट एंड रन वाली फ़िल्में डीवीडी के लायक नहीं’

rahasya
मुंबई: अभिनय में बारीक़ी, और बातों में बेबाक़ी। ये ख़ासियत है एक्टर केके मेनन की। केके ने एक बार फ़िर बेबाक़ी दिखाते हुए उन फ़िल्मों पर निशाना साधा है, जो बॉक्स ऑफ़िस पर तो करोड़ों कमाती हैं, लेकिन क्वालिटी के मामले में फ्लॉप रहती हैं।
‘रहस्य’ की डीवीडी लांच के दौरान केके ने पूरी बेबाक़ी के साथ अपनी बात कही। केके ने कहा- “जिन फ़िल्मों को लोग उम्रभर देखना चाहते हैं, उन फ़िल्मों की डीवीडी बनती है। जिन फ़िल्मों को तीन दिन का हिट-एंड-रन करना हो, उनकी डीवीडी रखने लायक नहीं होती।” केके ने आगे कहा- “मेरी 14-15 फ़िल्में ऐसी हैं, जिनके बारे में मैं छाती ठोककर कह सकता हूं, कि उनकी डीवीडी रखी जा सकती है। उनमें से एक ‘रहस्य’ है।”
‘रहस्य’ की क़ामयाबी से उत्साहित डायरेक्टर मनीष गुप्ता इसे फ्रेंचाइजी बनाना चाहते हैं। उन्होंने बताया, कि इसके लिए वो असली कहानियों को काल्पनिक ढंग से पेश करके सस्पेंस मर्डर या थ्रिलर बनाएंगे।
‘रहस्य’ बहुचर्चित आरूषि मर्डर केस से इंस्पायर्ड फ़िल्म है, जिसमें केके मेनन ने इंवेस्टीगेटिव ऑफ़िसर का रोल निभाया था, जबकि टिस्का चोपड़ा और आशीष विद्यार्थी ने उस लड़की के माता-पिता का रोल निभाया था, जिसका मर्डर रहस्मयी परिस्थितियों में हो जाता है।