मुंबई : गुजरात टूरिज़्म के विज्ञापनों में आप काफी वक़्त से अमिताभ बच्चन को तो देख रहे हैं, लेकिन आपको ये जानकारी नहीं होगी, कि ये आइडिया किसका है। अगर आपको ये लगता है, कि ये आइडिया गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का है, तो आप ग़लतफ़हमी में हैं।
गुजरात की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक विरासत को विज्ञापन के माध्यम से दुनियाभर में पहुंचाने का क्रेडिट जाता है इसके ब्रांड एम्बेस्डर अमिताभ बच्चन को, क्योंकि ये विज्ञापन बिग बी का ही ब्रेन चाइल्ड है।
अमिताभ बच्चन ने ये राज़ खोला, 30 जनवरी को अहमदाबाद के इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट में, जहां उन्होंने गुजरात टूरिज़्म से जुड़े एक कार्यक्रम में भाग लिया।
अमिताभ ने बताया, कि अपनी फ़िल्म पा की मेकिंग के दौरान फ़िल्म को टैक्स फ्री करवाने के लिए वो नरेंद्र मोदी से मिले थे। बातचीत के दौरान मोदी ने बच्चन को गुजरात की आर्कियॉलॉजिकल साइट्स के बारे में बताया। इस पर बिग बी ने मोदी को इसे प्रचारित करने की सलाह दी। इतना ही नहीं, गुजरात टूरिज़्म के नए केंपेन के लिए बच्चन ने गुजरात टूरिज़्म के अधिकारियों को विज्ञापन बनाने वाली कंपनी का रेफ़रेंस भी दिया।