मुंबई: मधुर भंडारकर की फ़िल्म ‘केलेंडर गर्ल्स’ पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हो सकेगी। हिंदुस्तानी फ़िल्म की रिलीज़ में इस बार वहां की मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर रोड़ा बनी है।
मंत्रालय ने पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से साफ़ कह दिया है, कि वो केलेंडर गर्ल्स को अनापत्ति प्रमाण पत्र (एनओसी) नहीं देगा। बताया जा रहा है, कि फ़िल्म की भाषा को लेकर पाकिस्तान के मंत्रालय को ऐतराज़ है।
फ़िल्म में एक क़िरदार नाज़नीन मलिक को पाकिस्तान के लाहौर शहर से दिखाया गया है, जिसे अवनी मोदी ने निभाया है। इस क़िरदार के डायलॉग पर पाकिस्तानी मंत्रालय को आपत्ति है। फ़िल्म में नाज़नीन कहती है- पाकिस्तानी लड़कियां भी उतने ही बोल्ड काम करती हैं, जितनी बाक़ी लड़कियां करती हैं, बल्कि कभी-कभी उससे भी ज़्यादा। इसके अलावा अवनी के क़िरदार को बिकनी में भी दिखाया गया है, जो पाकिस्तानी अथॉरिलीज़ के गले नहीं उतरा।
‘केलेंडर गर्ल्स’ 25 सितंबर को रिलीज़ हो रही है। डायरेक्टर मधुर भंडारकर ने फ़िल्म में केलेंडर गर्ल्स की ज़िंदगी पर रोशनी डाली है। फ़िल्म में लीड रोल्स के लिए मधुर ने पांच नए चेहरों को मौक़ा दिया है।