मुंबई: प्रीति जिंटा ना तो इंडिया छोड़कर अमेरिका में बसने जा रही हैं, और ना ही अपनी टीम किंग्स इलेविन पंजाब में अपनी हिस्सेदारी बेचने जा रही हैं। उन्होंने मीडिया में आ रही ऐसी ख़बरों का खंडन किया है।
दरअसल प्रीति जिंटा ने बुधवार (18 जून) रात को ट्वीट कर कहा-
“मेरा साथ देने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करती हूं। मैं मीडिया की अटकलों से हैरान हूं। मैं पंजाब टीम की हिस्सेदारी नहीं बेच रही हूं और ना ही अमेरिका का शिफ्ट हो रही हूं।” (A big Thank U 2all the people 4the support. Amazed at how much speculation in the media. No I’m not selling my stake or settling in the US.)
एक दूसरे ट्वीट में प्रीति ने कहा-
“तथाकथित सूत्र कुछ कहते हैं और वो रिपोर्ट बन जाती है। कृपया किसी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं। भारत में कई और अहम मुद्दे हैं जो कि ज्यादा कीमती खबरें हैं।” (SO called sources says anything & its getting reported. Pls No hearsay. There are many IMP Issues in India which are much more news worthy.)
आपको बता दें, कि नेस वाडिया के ख़िलाफ़ पुलिस में शिकायत दर्ज़ करवाने के बाद ऐसी ख़बरें आ रही थीं, कि प्रीति आईपीएल टीम में अपनी हिस्सेदारी बेचकर लॉस एंजिल्स में बसने जा रही हैं, जिसके लिए उन्होंने वहां घर भी ख़रीदा है।
प्रीति कुछ दिनों से अमेरिका में हैं, इसीलिए उनके वहां सेटल होने की ख़बरों ने ज़ोर पकड़ा। इस बीच नेस वाडिया की तरफ से दावा किया गया है, कि उन्हें प्रीति मामले में अंडरवर्ल्ड से धमिकयां मिल रही हैं, कि प्रीति को परेशान ना करें। नेस के ख़िलाफ़ शिकायत के मामले में प्रीति को इस हफ़्ते के अंत तक अपना स्टेटमेंट मुंबई पुलिस में दर्ज़ करवाना है। ख़बरें ये भी हैं, कि प्रीति इस मामले में आउट ऑफ़ कोर्ट सेटलमेंट कर सकती हैं।