मुंबई: जनवरी में रिलीज़ हुई ‘बेबी’ में एजेंट बनकर आतंकवाद से लड़ने के बाद अक्षय कुमार अब भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रहे हैं। 1 मई को रिलीज़ हो रही ‘मैं गब्बर ‘में अक्षय एक विजिलांटे ऑफ़िसर के रोल में हैं, जो अपने तरीक़े से भ्रष्टाचार से दो-दो हाथ करता दिखाई देगा।
‘मैं गब्बर’ को संजय लीला भंसाली ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसके डायरेक्टर कृष हैं, जो साउथ सिनेमा में कई हिट फ़िल्में दे चुके हैं, और इस फ़िल्म के साथ हिंदी सिनेमा में डेब्यू कर रहे हैं। ‘मैं गब्बर’ तमिल हिट ‘रामन्ना’ का ऑफ़िशियल रीमेक है।
‘मैं गब्बर’ में अक्षय के साथ पहली बार श्रुति हासन फीमेल लीड रोल में दिखाई देंगी। इस साल अक्षय की तीसरी रिलीज़ होगी ‘ब्रदर्स’, जिसकी शूटिंग ख़त्म होने वाली है। फिलहाल अक्षय 25 फरवरी से ‘एयरलिफ़्ट’ की शूटिंग शुरू करने वाले हैं।
‘एयरलिफ़्ट’ को राजा कृष्ण मेनन डायरेक्ट कर रहे हैं। फ़िल्म की बैकग्राउंड नब्बे के दशक की है, जिसमें सद्दाम हुसैन के हमले के दौरान कुवैत से 1,48,000 भारतीयों को बचाने की कहानी दिखाई जाएगी। भारतीय सेना ने ये रेस्क्यू ऑपरेशन महज़ 6 दिन में अंजाम दिया था।
इस रेस्क्यू ऑपरेशन को दुनिया का सबसे बड़ा ह्यूमेन इवेक्यूएशन माना जाता है, जो गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज़ है। अक्षय फ़िल्म में रंजीत कत्याल नाम के अमीर इंडियन-कुवैती बिजनेसमैन का रोल निभाएंगे, जो इतिहास के इस सबसे बड़े रेस्क्यू ऑपरेशन में अहम भूमिका निभाता है। फ़िल्म में उनकी लीडिंग लेडी निमृत कौर हैं।