‘अलीगढ़’ से होगा ओपन होगा मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल

'अलीगढ़' के एक दृश्य में राजकुमार राव व मनोज बाजपेई।
मुंबई: 17 वें मुंबई फ़िल्म फेस्टिवल का आग़ाज़ 29 अक्टूबर को हंसल मेहता की फ़िल्म ‘अलीगढ़’ से होगा। ‘अलीगढ़’ को हाल में हुए बुसान इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल में दर्शकों को ज़बर्दस्त सपोर्ट मिला है।
स्क्रीनिंग के बाद फ़िल्म को स्टेंडिंग ओवेशन दिया गया। अपनी इस खुशी को सोशल मीडिया में ज़ाहिर करते हुए हंसल ने ट्वीट किया- “कहानी ने लोगों के दिलों छू लिया।”
'अलीगढ़' के एक दृश्य में राजकुमार राव व मनोज बाजपेई।
‘अलीगढ़’ के एक दृश्य में राजकुमार राव व मनोज बाजपेई।
‘अलीगढ़’ की कहानी एक ऐसे प्रोफसर के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसकी सेक्सुअलिटी दूसरों से अलग होती है, और इसी बात पर उसे नौकरी से निकाल दिया जाता है। उसकी इस कहानी को एक जर्नलिस्ट लोगों तक पहुंचाता है।
फ़िल्म में होमोसेक्सुअल प्रोफसर का क़िरदार मनोज बाजपेई और जर्नलिस्ट का रोल राजकुमार राव निभा रहे हैं।