पहचान कौन? ये है विद्या बालन का एक और गेटअप उनकी आने वाली फ़िल्म बॉबी जासूस में। फ़िल्म में विद्या डिटेक्टिव बनी हैं, और डिफ़रेंट गेटअप्स में दिखाई देंगी।
पहचान कौन? ये है विद्या बालन का एक और गेटअप उनकी आने वाली फ़िल्म बॉबी जासूस में। फ़िल्म में विद्या डिटेक्टिव बनी हैं, और डिफ़रेंट गेटअप्स में दिखाई देंगी।
फ़िल्म में विद्या भिखारी के गेटअप में भी दिखाई देंगी।
बॉबी जासूस में विद्या बालन के साथ अली फ़ज़ल मेल लीड में हैं। इस तस्वीर में अली कुर्ते में नज़र आ रहे हैं।
बॉबी जासूस को समर शेख ने डायरेक्ट किया है। इस तस्वीर में वो विद्या से कुछ रहे हैं।
बॉवबी जासूस को विद्या की दोस्त दिया मिर्ज़ा और उनके बॉय फ्रेंड साहिल सांगा ने प्रोड्यूस किया है। विद्या और दिया परिणीता के वक़्त से दोस्त हैं।